अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से गंग नहर व गंग नहर पटरी से पाईप लाईन मार्ग तक कांवड यात्रा की तैयारियों का किया निरीक्षण

ग़ाज़ियाबाद। शासन की मंशा के अनुसार जनपद में कांवड़ त्योहार की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से गंग नहर व गंग नहर पटरी से पाईप लाईन मार्ग तक कांवड यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि एन0एच0-58 पर विद्युत पोलों को प्लास्टिक से ठीक प्रकार से कवर नहीं किया गया है। जो पोल कवर किये गये है वह पूरी ऊंचाई तक कवर नही किये गये है, इसके अतिरिक्त एन0एच0-58 पर जलालपुर के कट पर ट्रांसफार्मर की बेरिंगेटिंग नहीं की गई है। एन0एच0-58 पर सरस्वती विहार कालोनी के नुक्कड पर लगा ट्रांसफार्मर की भी बेरिकेटिंग नहीं की गई है, उजैडा माइनर रोड पर भी लगा ट्रांसफार्मर की बेरिकेटिंग नहीं है।

कस्बा रोड के पास लगा ट्रांसफार्मर बेरिकेट नहीं किया गया है। एन0एच0-58 पर लगे मुख्य विद्युत पोलों को कवर नहीं किया गया है। एच०एल०एम० के पास लगे ट्रांसफार्मर की बेरिकेटिंग नहीं की गई है। एन0एच0-58 पर राधेश्याम विहार कालोनी फेस 5 के पास लगे ट्रांसफार्मर को कवर नही किया गया है। आर०डी० इंजीनियरिंग कालेज के पास लगे ट्रांसफार्मर को भी कवर नही किया गया है। जिसपर विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्राथमिकता के आधार पर बेरिकेटिंग/लास्टिक से कवर करने का कार्य पूर्ण कराया जाए। जिस पर विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्यवाही पूर्ण करायें।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

एन0एच0-58 पर आई०एम०आर० कॉलेज के पास पेडो की छटाई नही की गयी है जिस कारण पेड लाईन से टकरा रहे है। गंग नहर की पटरी पर दोनो साइड झाड-फूस की कटिंग नही की गयी है। सौदा कट पर नहर की पटरी पर भांग के पौधे खड़े है जिनको अभी तक नही हटाया गया है। गंग नहर की पटरी के किनारे भांग के पौधे पाये गये और अस्थाई विद्युत लाइन पर कट पाये गये है जिनको टेपिंग नहीं किया गया है। वन विभाग को निर्देश दिये गये कि प्राथमिकता के आधार पर पेड़ों की छटाई का कार्य सुनिश्चित कराया जाए।

ए०एम०ए० जिला पंचायत को निर्देश दिये गये कि प्रकाश व्यवस्था हेतु लगाये गयी लाईटों की समुचित टेपिंग कर कवर किया जाए। कहीं भी कटी, छिली अथवा नंगी तार न रहे, जिससे कोई दुर्घटना न हो सकें। गंग नहर के पास हंस इण्टर कालेज के सामने झाड-फूस को नही हटाया गया है और ना ही गंग नहर के आस पास खड़े झाड-फूस को काटा गया है। गंग नहर के मुख्य रास्ते पर वेरिगेटिंग भी सही तरीके से नहीं की गयी है, जिन बॉस की बल्लियों का प्रयोग किया गया है वह काफी पुरानी है जो जर्जर हो रही है। गंग नहर पर लगी लोहे की बड़ी ग्रिल के आस पास भी साफ-सफाई नहीं की गयी है जिस पर प्रशासन की ओर से बैनर लगाना है। गंग नहर पर दोनो तरफ घाट की वेरिगेटिंग नही की गयी है। महिलाओं के घाट पर कोई व्यवस्था/कमरा नही है और ना ही कोई बल्ली/रस्सी लगी है जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग एवं नगर पालिका परिषद मुरादनगर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य पूर्ण कर अनुपालन आख्या तत्काल भेजी जाए।

निरीक्षण में उन्होंने पाया कि गंग नहर की पटरी पर बने शौचालयों की साफ-सफाई नही की गयी है एवं न ही अभी तक मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। गंग नहर पटरी की झाड़-फूस साफ नही की गयी हैं और ना ही प्रकाश व्यवस्था को उचित ढंग से किया गया है प्रकाश व्यवस्था में लगे विद्युत तारो को उँचा किये जाने की आवश्यकता है। वॉच टावर ठीक प्रकार से नही लगाया गया है जिसमें लगी बल्लियों को अच्छी तरह से नही बांधा गया है और सरसरे तरीके से बनाया गया है। पटरी पर काफी कीचड़ पाया गया जिससे गहरा गडढा हो गया है, जिसमें तत्काल मिटटी भरकर समतल किये जाने की आवश्यकता है। मुख्य रोड से गंग नहर पर नीचे उतरने का रास्ता काफी खराब है रास्ते पर लगी ईटे टूटी हुई है जिस कारण गढडा हो रहा है, यहाँ भी मिटटी से भराव किये जाने की आवश्यकता है जिसपर सिंचाई विभाग/नगर पालिका मुरादनगर के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। इसके अतिरिक्त लगाये गये सी०सी०टी०वी० कैमरों के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिये गये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजियाबाद/प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम गंग नहर को निर्देश दिये गये कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुरादनगर से आवश्यक समन्वय कर फूड कोर्ट के आगे सडक की साइड पटरी पर 15X30 का वाटर प्रूफ टेन्ट लगाकर कंट्रोल रूम तत्काल स्थापित कराया जाए। साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि गंग नहर पर फूड कोर्ट रेस्टोरेंट के अग्निशमन उपकरण चैक करा लें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि प्रकाश व्यवस्था का कार्य मौहम्मदपुर तक ही किया गया है उसके आगे अधूरा है। जिस पर ए०एम०ए० जिला पंचायत को निर्देश दिये गये कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर अधूरे रास्ते पर प्रकाश व्यवस्था सुचारू की जाए। एन0एच0-58 पर दोनो तरफ सड़क मरम्मत योग्य पायी गयी, जिस पर पैच कार्य नही किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर पैच वर्क का कार्य पूर्ण कराया जाए साथ ही समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर पायी गयी कमियों का निराकरण कराकर प्रगति से अवगत कराया जाए, आगामी दो दिन में पुनः निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें यदि पुनः यह कमियां पायी जाती हैं तो उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान एस0डी0एम0 मोदीनगर, समस्त सम्बन्धित विभाग यथा- विद्युत, जिला पंचायत, नगर पालिका मोदीनगर व मुरादनगर, नगर पंचायत-पतला, निवाड़ी, ब्लॉक राजापुर, मुरादनगर, भोजपुर, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, वन विभाग आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here