ग़ाज़ियाबाद के लोगों ने मुझे अपनों से ज़्यादा प्यार दिया: ऋतु सुहास

विदाई समारोह में भावुक हुईं ब्यूटी विद ब्रेन

(शमशाद रज़ा अंसारी)
ग़ाज़ियाबाद। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ग़ाज़ियाबाद के पद से अपर निदेशक स्थानीय निकाय के पद पर लखनऊ स्थानांतरित हुई ऋतु सुहास को सम्मानित करने के लिए उनकी टीम स्टार ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद के सदस्यों ने सोमवार को राजनगर आरडीसी स्थित एक रेस्टोरेंट में विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में एडीएम सिटी गंभीर सिंह तथा सीडीओ विक्रमादित्य मलिक को भी सम्मानित किया गया। समारोह में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी लोगों ने ऋतु सुहास की कार्यशैली एवम व्यवहार की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की। ब्यूट विद ब्रेन कही जाने वाली ऋतु सुहास ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर बोलते हुए डीवीएफ टीम कॉर्डिनेटर तनुज गंभीर ने कहा कि ऋतु मेम के साथ बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं। एक बार रक्षाबंधन के अवसर पर डीएम ऑफिस में मेम ने मुझे राखी बाँधने के लिए काफी देर तक रोककर रखा। क्योंकि राखी की व्यवस्था नहीं हो रही थी, मेम ने किसी प्रकार राखी की व्यवस्था करके मुझे राखी बाँधी। मैं इन लम्हों को कभी नहीं भुला सकता।
सिटी मजिस्ट्रेट से पदोन्नत होकर एडीएम सिटी बने गंभीर सिंह ने कहा कि मैंने ऋतु मेम से यह सीखा कि डंडे के बल पर अधिकारी नहीं बना जाता है। सबको साथ लेकर चलने से ही तालमेल बना रहता है। टीमवर्क की ताकत का एहसास मेम ने कराया। इसके साथ ही मैं एडीएम मेम की स्फूर्ति देखकर अचरज में रहता था। मेम थोड़ी देर में ही कभी लोनी तो कभी ग़ाज़ियाबाद नज़र आती थीं। प्रशासनिक जिम्मेदारी के साथ पारिवारिक जिम्मेदारी भी मेम ने बखूबी निभाई है। मेरी शुभकामनाएं हमेशा इनके साथ हैं।
मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक ने कहा कि ऋतु मेम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इतनी भागदौड़ के बाद भी मेम के चेहरे पर कभी थकान नहीं देखी। मेरी शुभकामनाएं मेम के साथ हैं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


अपने विदाई समारोह में बोलते हुए ऋतु सुहास ने कहा कि जब मेरी ग़ाज़ियाबाद पोस्टिंग हुई तो मैंने ग़ाज़ियाबाद के बारे में जानने के लिए फ़िल्म ज़िला ग़ाज़ियाबाद देखी। फ़िल्म देखकर मैं अचंभित रह गई कि ऐसा है ज़िला ग़ाज़ियाबाद। लेकिन जब मैं ग़ाज़ियाबाद आई और डीएम साहब ने मुझे स्वीप अभियान की ज़िम्मेदारी दी तो मैंने टीम बनानी शुरू की। जिसमें एक से बढ़कर एक लोग जुड़ते गए। जिससे पता चला कि ज़िला ग़ाज़ियाबाद स्टार ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद है। मुझे किसी भी तरह का कोई काम हुआ तो स्टार ग़ाज़ियाबाद की टीम सदैव आगे रही। मतदाता जागरूकता अभियान हो, हर घर तिरंगा अभियान हो या कोई भी अन्य अभियान रहा हो, सभी में स्टार टीम ने अतुलनीय योगदान दिया।
आप सबके साथ हार्दिक लगाव हो गया है। मैं सभी लोगों की आभारी हूँ कि आप सबने मुझे अपनों से ज़्यादा प्यार दिया। यह आप लोगों का प्यार ही है जो तमाम व्यस्तता के बावजूद मुझे यहाँ तक लाया है। मैं स्टार ग्रुप से हमेशा जुड़ी रहूँगी। लखनऊ दूर नहीं है, आप सभी का लखनऊ में स्वागत है।
इसके बाद सभी लोगों ने नम आँखों से ऋतु सुहास को विदा किया।
कार्यक्रम का आयोजन तनुज गंभीर, गगन अरोरा, प्रवीण आनंद, अंशुमान चौधरी, काजल, पूनम शर्मा, मेघना बंसल तथा वाणी शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया।
इस अवसर पर एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य मलिक, एसपीओ तनुज गंभीर, समाजसेवी गगनदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अरुण चंद्रा, पत्रकार सुनील गौतम, पत्रकार सुशील गौतम, पत्रकार शमशाद रज़ा अंसारी, धर्मेश अग्रवाल, ध्रुव, अंशुमन चौधरी, प्रवीण सुभाष गुप्ता, मेघना बंसल, शोभा, ऋचा सूद, वाणी शर्मा, काजल छिब्बर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here