सर्राफ के साथ हुई वारदात का खुलासा करने वाली टीम को सर्राफा एसोशिएशन ने किया सम्मानित
(शमशाद रज़ा अंसारी)
ग़ाज़ियाबाद। थाना सिहानी गेट क्षेत्र में सर्राफ के साथ हुई लूट की असफल वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सर्राफा एसोसिएशन ग़ाज़ियाबाद ने सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग पर स्थित भगवती प्रसाद बनवारी लाल ज्वैलर्स (भग्गू सुनार) की दुकान में 7 अप्रैल को दिन-दहाड़े दो बदमाशों द्वारा सरार्फा व्यापारी के पुत्र विकास वर्मा को पिस्तौल से गोली मारकर जेवर लूटने का असफल प्रयास किया गया था। इस घटना के विरोध में सरार्फा एसोसिएशन गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने अपना रोष व विरोध करते हुए घटना को खोलने का अल्टीमेटम दिया था। घटना न खुलने पर सर्राफ बाजार बन्द करने व हड़ताल करन की घोषणा की थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक मुनिराज जी. के आदेशानुसार नगर पुलिस अधिक्षक निपुण अग्रवाल व पुलिस अधिक्षक क्राईम डा० दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में जिले की स्वाट टीम,एसपी सिटी की एसओजी टीम व थाना सिहानी गेट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए घटना का एक सप्ताह में ही खुलासा कर दिया। जिसमें पुलिस ने दिल्ली के थाना उस्मानपुर क्षेत्र की ब्रहमपुरी कॉलोनी से दो बदमाशों मोहम्मद कासिफ खान व हिदायत आगा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त की गई पीले रंग की स्कूटी भी बरामद कर ली थी। इनका तीसरा साथी जूरियत अली अभी फरार है।
जनपद पुलिस द्वारा किये गए इस सराहनीय करने पर सरार्फा एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा निधि ज्वैलर्स 90, नवयुग मार्किट गाजियाबाद पर घटना को खोलने वाली पुलिस टीम व पुलिस अधिकारियों को सोमवार को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा, स्वाट टीम प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, उपनिरीक्षक अरुण मिश्रा,
उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, उपनिरीक्षक अरुण कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक मोहित कुमार, मुख्य आरक्षी बालेंद्र, मुख्य आरक्षी खुर्शीद आलम, मुख्य आरक्षी अनुज कुमार, मुख्य आरक्षी मोनू, मुख्य आरक्षी सत्यवीर, मुख्य आरक्षी आसिफ, मुख्य आरक्षी अनुज, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी संदीप शर्मा, आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी नीरजकुमार पाल, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी अखिलेश, आरक्षी विपुल, आरक्षी अनुज, आरक्षी विवेक, आरक्षी सहचालक सतीश कुमार तथा मुख्य आरक्षी सहचालक मुरशान अली शामिल रहे।
इस अवसर पर सर्राफा एसोसिएशन की ओर से संरक्षक राजकिशोर गुप्ता(निधि ज्वैलर्स), अध्यक्ष नितिन गोयल(आर. पी. ज्वैलर्स), वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर कुमार गांधी (स्टैंडर्ड ज्वैलर्स ऑफ़ रावलपिंडी), गौरव गर्ग(दीपावली ज्वैलर्स), कोषाध्यक्ष मुकेश वर्मा, वरिष्ठ मंत्री स्वर्णजीत सिंह कालरा, अनिल गुलाटी, उपाध्यक्ष देवेन्द्र गोयल, रमेश वर्मा, जितेंद्र जैन आदि स्वर्णकार एवं व्यापारी उपस्थित रहे।