Header advertisement

सपा सदन में उठाएगी आदमपुर पुलिस की ज्यादती का मामला : पूर्व मंत्री कमाल अख्तर

अमरोहा (यूपी) : मलकपुर निवासी जिंदा युवती की हत्या के आरोप में निर्दोष लोगों को जेल भेजने का मामला तूल पकड़ गया है, सपा ने प्रकरण को आगामी सत्र के दौरान विधानसभा में उठाने की रणनीति बनाई है, सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री कमाल अख्तर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए इस बावत भरोसा दिलाया, कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

प्रतिनिधिमंडल के संग पूर्व मंत्री बुधवार को मलकपुर गांव पहुंचे, जेल में बंद सुरेश की पत्नी चंद्रवती से घटना के बारे में मालूमात की, चंद्रवती ने बताया कि मेरी 16 वर्षीया बेटी कमलेश बीते साल छह फरवरी को खेत से गायब हो गई थी, उसके भाई रूप किशोर ने अपने ताऊ रोहताश के गजरौला थाना क्षेत्र निवासी दामाद हरफूल और उसके साथी होराम तथा खेमवती के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने हरफूल और होराम को गिरफ्तार कर चालान किया था, तफ्तीश के बाद पुलिस ने बीती 28 दिसंबर को कमलेश के पिता सुरेश, भाई रूपकिशोर और गांव में सिलाई की दुकान करने वाले गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शीशोवाली निवासी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने दावा किया था कि तीनों ने मिलकर 9 फरवरी 2019 को कमलेश की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव गंगा में फेंक दिया है, पुलिस ने देवेंद्र की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद दिखा दिया, पुलिस ने कमलेश के कपड़े और चप्पल भी गंगा के किनारे से बरामद दर्शाए, कमलेश की हत्या में आरोपी बनाए गए तीनों लोग अभी तक जेल में ही हैं.

गत गुरुवार को कमलेश पौरारा निवासी राकेश के घर से बरामद हो गई, चंद्रवती ने बताया कि उसकी बेटी जिंदा है जबकि कत्ल के इल्जाम में पति, बेटा व रिश्तेदार जेल में हैं, उसने कहा कि तत्कालीन एसओ अशोक कुमार शर्मा, दरोगा आरिफ अली व पुलिसकर्मियों ने उसके पति व बेटे की बुरी तरह पिटाई कर उनसे जबरन जुर्म कबूल कराया था, पूर्व मंत्री कमाल अख्तर ने कहा कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर संबंधित पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे, साथ ही जेल में बंद निर्दोष लोगों की जल्द से जल्द रिहाई की मांग की जाएगी, सपा इस मामले को विधानमंडल सत्र के दौरान जोरशोर से उठाएगी, प्रतिनिधिमंडल में संदीप गुर्जर, मनोज त्यागी, अंशु त्यागी, भोलू त्यागी, कासिम मकरानी, हरीश कश्यप, धर्मपाल खड़गवंशी, नरेश खड़गवंशी व जयपाल सिंह आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट- मुज़म्मिल हुसैनअमरोहा

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *