Header advertisement

यूपी सरकार ने डॉ. कफ़ील को हिस्ट्रीशीटर में डाला, प्रियंका बोलीं ‘क्या सरकार काम नागरिकों को सताना है?’

नई दिल्लीः बीआरडी अस्पताल त्रासदी के दौरान चर्चा में आए डॉक्टर कफ़ील ख़ान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब यूपी सरकार ने उनका नाम यूपी के हिस्ट्रीशीटर में डाल दिया है। सरकार के इस रवैय्ये पर प्रियंका ने नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने सरकार को नसीहत करते हुए सवाल किया कि क्या सरकार का काम नागरिकों को सताना है।

कांग्रेस की स्टार नेता ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हैरान करने वाली बात है कि जिस समय यूपी सरकार प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण लगाने में नाकाम है और हर रोज प्रदेश में बड़ी – बड़ी अपराध की घटनाएं घट रही हैं, उस समय यूपी सरकार ने डॉ कफील खान को परेशान करने के लिए उनका नाम “हिस्ट्रीशीटर” की लिस्ट में डाल दिया है।

उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने यूपी सरकार द्वारा डॉ कफील खान पर  एनएसए लगाए जाने पर टिप्पणी करते हुए साफ कहा था कि सरकार अपने आरोपों को साबित करने में नाकामयाब रही है। उच्चतम न्यायालय ने भी उच्च न्यायालय के आदेश को सही ठहराया था। यूपी सरकार दुर्भावना के चलते इन हरकतों के जरिए डॉ कफील खान को सताने में लगी है। लेकिन क्या सरकार का कार्य अपने नागरिकों को सताना है?

बता दें कि डॉक्टर कफ़ील ख़ान पर बीते वर्ष रासुका लगाई गई थी, जिसके बाद उन्हें कई महीनों तक जेल में रहना पड़ा था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कफील से एनएसए हटाया गया और उन्हें तत्काल रिहा किया गया था। जेल से रिहा होने के बाद डॉक्टर कफील ने यूपी छोड़ने का फैसला लिया था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *