अमरोहा (यूपी) : नगर हसनपुर के मोहल्ला मुबारकपुर कला संभल अड्डे के नजदीक रहने वाले मोहम्मद इस्लाम पुत्र खुदा बख्श किसी काम से संभल गए हुए थे। जहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में उझारी के नजदीक ट्रैक्टर ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी।
जिसमें मोहम्मद इस्लाम सहित 5 लोग घायल हो गये। जिनको 108 एंबुलेंस एवं 112 डायल पुलिस की मदद से नगर के सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद निदा की हालत गंभीर देखते हुए उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
वहीं घायल मोहम्मद इस्लाम के मुताबिक बाइक साइड में चल रही थी लेकिन ट्रैक्टर ने अनियंत्रित तेज गति में टक्कर मार दी। जिसमें 5 लोग घायल हो गए फिलहाल पुलिस मामले जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जिसमे सैद नगली थाना अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर एवं डॉक्टरी रिपोर्ट के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
रिपोर्ट, मुजम्मिल हुसैन, अमरोहा
No Comments: