अमरोहा (यूपी) : अमरोहा जनपद के नेशनल हाईवे 9 पर कृषि विधेयक बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानू ने जोरदार प्रदर्शन कर हाईवे जाम कर दिया। किसान नेताओं की मांग की थी कि सरकार कृषि विधेयक बिल को वापस ले और एमएसपी का कानून बनाये। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में भारतीय किसान यूनियन भानू ने कृषि विधेयक बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन भानु से जुड़े किसानो ने नेशनल हाईवे 9 को जाम कर दिया और ज़ोरदार नारेबाजी की।
भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि सरकार ने बिना सोचे समझे तीन ऐसे काले अध्यादेश ले आई जो किसान विरोधी है और किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह तीनों बिल किसानों के लिए एक काला अध्याय है। चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि सरकार को इस अध्यदेश को वापस लेने ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश का किसान जब सरकार बना सकता है तो सरकार को गिरा भी सकता है। चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि अगर सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है तो किसानों के द्वारा लगातार आंदोलन चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी को बचाने का काम लॉक डाउन और कोरोना वायरस जैसे समय में भी देश के किसानों ने किया है। चौधरी दिवाकर ने कहा कि अगर इस बिल के इतने ही फायदे हैं तो सरकार जगह-जगह कार्यशाला आयोजित कर इस बिल का लाभ किसानों को बताएं और अगर सरकार किसान का भला चाहती है तो एमएसपी का कानून बनाये।
रिपोर्ट, मुजम्मिल हुसैन, अमरोहा