लखनऊ यूपी : यूपी में 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए सपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने यह सूची जारी की गई है, लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पार्टी संरक्षक मुलायम का है, मतलब वह भी चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, हालांकि कोरोना के कारण वह अभी गुड़गावं के मेदांता अस्पताल में एडमिट हैं, वहीं अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा और खुद प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां व इन्द्रजीत सरोज, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा रामगोविन्द चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नाम भी प्रमुख रूप से लिस्ट में शामिल हैं.

इनके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी के प्रचारकों में पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, महबूब अली, शैलेन्द्र यादव ललई, संजय गर्ग, जगदीश सोनकर एवं इकबाल महमूद विधायकगण, शाहिद मंजूर, कमाल अख्तर, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, राज्यसभा सांसद जावेद अली खां, पूर्व विधायक राज नारायन बिन्द सहित रामसुन्दर दास निषाद, सुनील यादव, लीलावती कुशवाहा, डाॅ0 राजपाल कश्यप सभी सदस्य विधान परिषद तथा श्यामलाल पाल और पूर्व प्रदेश सचिव जुगल किशोर बाल्मीकि के नाम भी शामिल हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों में अरविन्द गिरि समाजवादी युवजन सभा, दिग्विजय सिंह देव समाजवादी छात्र सभा, अनीस राजा यूथ ब्रिगेडव डाॅ0 राम करन निर्मल समाजवादी लोहिया वाहिनी को भी विधानसभा उपचुनाव के क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है.

ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here