शमशाद रज़ा अंसारी
ग़ाज़ियाबाद। प्रदेश में योगी सरकार-2 के बनते ही ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा बकाया बिल रिकवरी करने एवं बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किया। जिसके बाद विद्युत अधिकारी विजिलेंस टीम के साथ मिलकर विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कारवाई करने में जुट गए। इसी क्रम में शुक्रवार को बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने लोहियानगर बिजलीघर क्षेत्र में छापा मारकर 2 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इन पर एफआईआर कराई गई है।
बुधवार को विद्युत प्रवर्तन दल और बिजली विभाग ने संयुक्त रूप से लोहियानगर बिजलीघर क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरों के केबिल जब्त कर लिए गए। मौके की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इसके अलावा बड़े बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए।
कार्यवाही से बिजली चोरों एवं बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा।
एसडीओ पटेलनगर अतुल कुमार ने बताया कि दो घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इस पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए आगे भी सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी करने वाली टीम में विजिलेंस इंस्पेक्टर राकेश बालियान, विजिलेंस एसडीओ वी सी मिश्रा, एसडीओ अतुल कुमार, जे0ई0 सर्वेश कुमार, साहब सिंह, भीम सिंह, निरंजन मौर्य और पूरा बिजली स्टाफ शामिल रहा।
No Comments: