लखनऊ (यूपी) : यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी कोरोना पॉजिटिव, सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे, वसीम रिजवी को दुबई से लौटने के बाद सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तकलीफ बढऩे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वह कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटे थे, मंगलवार रात 12 बजे से बाद से लॉकडाउन होने के बाद से शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की तबियत बिगड़ गई, दुबई से करीब एक हफ्ते पहले लखनऊ वापसी करने वाले वसीम रिजवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तकलीफ में सुधार ने होने पर अस्पताल ने वसीम रिजवी का कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा था, आज रिपोट आई तो कोरोना पाँजिटिव निकली.
यूपी में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, मंगलवार को प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक 113 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दिन में संक्रमित पाए जाने वालों की संख्या 6895 रही, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 67,335 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, बीते 24 घंटे में कोरोना के 6680 लोग उपचारित हो चुके हैं, अब तक प्रदेश में 4604 लोगों की मौतें हो चुकी हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ
No Comments: