Header advertisement

इरफ़ान अहमद ने कहा- ‘भारत किसी भी पड़ोसी मुल्क को जवाब देने में सक्षम’

नई दिल्ली: आज दिल्ली मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान अहमद के नेतृत्व में शाम को भूलभुलैया बस स्टैंड “महरौली” पर भाजपा, मुस्लिम संस्थाओ द्वारा चाइनीज़ सामन का बहिस्कार और पुतला दहन कर  विरोध प्रदर्शन किया. इरफान अहमद ने बताया कि समूची कांग्रेस पार्टी ने चीनी सेना द्वारा की गई लद्दाख में भारतीय सेना के ऊपर अमानवीय हरकत पर मोदी सरकार और सेना पर सवाल उठाए थे लेकिन कांग्रेस को यह नहीं पता कि भारत की मोदी सरकार व भारतीय सेना   चीन ही नहीं बल्कि किसी भी पड़ोसी मुल्क को जवाब देने के लिए सक्षम है

हमारी सेना ने चीन के लगभग 40 से 45 जवानों को मार गिराया था फिर भी कॉन्ग्रेस सेना और सरकार की नियत पर संदेह करती रही है इस वक्त में सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ मिलकर भारत सरकार और सेना का साथ देना चाहिए लेकिन कुछ ताकत है मोदी विरोध करते करते देश का व देश की सेना का विरोध करने में जुट गई है हमें गर्व है अपनी सेना पर जिसने चीन के लगभग 40 से 45 जवानों को मार गिराया है और सेना को पूरी छूट है वह जो भी देश हित में उचित कदम उठाना चाहे तो उठा सकती हैं उन पर सरकार की कोई बंदिश नहीं है सरकार ने खुली छूट दे रखी है

सेनाओं को अपनी देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए किसी का भी आदेश की जरूरत नहीं है हमारे देश की बिहार रेजीमेंट ने वह कारनामा करके दिखाया है की लगभग 400 चीनी सैनिकों से भारतीय 100 सैनिकों ने डटकर मुकाबला कर अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने का कार्य किया है हम सेना के शौर्य को सलाम करते हैं हमें गर्व है बिहार रेजीमेंट पर आज मोदी जी के नेतृत्व में एवं गृह मंत्री अमित शाह जी यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के हाथों में देश  की सीमाएं सुरक्षित है सभी देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि आज देश में मोदी सरकार है कड़े फैसले लेने वाले सरकार हैं देश हित में फैसले लेने वाली सरकार है

सेना सशक्त हैं हर हिंदुस्तानी सुरक्षित है हमारे पड़ोसी मुल्क चाहे वह पाकिस्तान हो, चाहे वह चीन हो, चाहे वह नेपाल हो, जो भी हमारी सीमाओं की तरफ नजर उठाकर देखेगा भारतीय सेना उसका जवाब ही नहीं बल्कि उनकी आंख निकालने की कूवत रखती, यह 1962 का भारत नहीं है यह आज का भारत है यह मोदी सरकार का भारत है यह भारतीय  सेना का भारत है जो भारत को छेड़ेगा सेना उसको नहीं छोड़ोगी LAC पर भारतीय सेना को खुली छूट है इस मौके पर मोहम्मद सगीर एवं भाजपा और मुस्लिम संस्थाओं के लोग मौजूद रहे

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *