हापुड़ (सेय्यद इकराम) अखिल राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी, राहुल गाँधी जी, प्रियंका गाँधी जी आदेश अनुसार अल्पसंख्यक कांग्रेस , ज़िला हापुड़ ने शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया इस अवसर पर प्रदेश कोऑर्डिनेटर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के डॉ खालिद मुहम्मद खान ने कहा कि केंद्र सरकार को चीन के सामने डरने की ज़रूरत नही है |
और अपने आप को चीन के सामने सरेंडर करने की जल्दी नही होनी चाहये । बिहार रेजिमेंट का बलिदान व्यर्थ नही जाना चाहये । कर्नल संतोष बाबू सहित 20 वीरो ने जिस जज़्बे के साथ देश की खातिर अपनी जान दी है उसके लिए हम सब उन शहीदों के कर्ज़दार हैं।
ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष मिथुन त्यागी जी ने शहीदों को सलाम पेश किया और कहा कि इस घडी में काँग्रेस सरकार के साथ है चीन को सबक सिखाने का स्मय आ गया हैं लेकिन बीजेपी शहीदों की मौत पर राजनीति कर रही है जो बिलकुल भी उचित नही है।
इस अवसर पर सत्य नारायण पी पी सी , एजाज़ अहमद पूर्व पार्षद , मनोज कौशिक, डॉ शुऐब प्रभारी युवा काँग्रेस मुरादाबाद, नितिन शर्मा, मयंक त्यागी, राहुल, आतिफ हसन और फ़राज़ हसन आदि लोग उपस्थित थे।
No Comments: