शमशाद रज़ा अंसारी
शनिवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ में यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट घोषित किए। इस बार 10वीं की परीक्षा में 33 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है जबकि 12वीं की परीक्षा में 11 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया। जनपद यह टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सका लेकिन जिलेवार चौथे नंबर पर है। गाजियाबाद जनपद में मंतशा ने हाईस्कूल में टॉप किया वहीं प्रियास सरोलिया इंटर में टॉपर रहे।
अंको के प्रतिशत की बात करें तो मंतशा ने जहांं हाईस्कूल में 93.17 प्रतिशत हासिल किए हैं वहीं प्रियास ने इंटरमीडिएट में 87.4 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
मंतशा
हाईस्कूल टॉपर मंतशा महर्षि दयानंद विद्यालय इंटर कॉलेज गोविंदपुरम गाजियाबाद की छात्रा हैं। इनके पिता शाहिद अली डासना वार्ड नंबर 11 में वाशरमैन हैं। सिर्फ मंतशा ही नहीं उनके बड़े भाई साहिल जो इंटर के छात्र हैं जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। वह भी मंतशा के ही कॉलेज में पढ़ते हैं। इनके पिता को अपने दोनों ही बच्चों पर गर्व है।
प्रियास सरोलिया
इंटरमीडिएट टॉपर प्रियास सरोलिया ने दसवीं में भी जिला टॉप किया था। उनके पिता दर्जी हैं और कपड़ों की सिलाई करके घर का खर्च चलाते हैं। उन्हें अपने होनहार बेटे पर गर्व है और वह चाहते हैं कि आगे भी प्रियास ऐसे नई ऊंचाइयां छुए।