Header advertisement

UP: ‘ककराली में दबंगों ने पहले भट्टा गिराया फिर मालिक को मारा’

नई दिल्ली/अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले के गाँव ककराली में आज सुबह दबंगों ने हाजी हस्मत अली का भट्टा गिरा दिया,  मामला यह है कि कुछ महीने पहले हस्मत ने हसन से भट्टा खरीदा था लेकिन हसन ने चालाकी से दूसरी जमीन का बैनामा करा दिया था, इस को लेकर विवाद चल रहा था, हस्मत ने हिंद न्यूज को बताया कि ‘दो दिन पहले हसन ने धमकी देते हुए कहा था कि मैं तेरा भट्टा गिरा दूंगा, और आज उस ने गिरा दिया.’

हसन और हस्मत पहले दोने एक साथ भट्टा चलाते थे लेकिन कुछ महीने पहले हसन ने अपना हिस्सा बैचने के लिए हस्मत से कहा, हस्मत ने ब्याज पर पैसे लेकर भट्टा खरीद लिया, लेकिन हसन कि नियत में बेईमानी थी भट्ठे कि जमीन का बैनामा नहीं करबके अपनी दूसरी जगह का बैनामा करवा दिया, इसे के लेकर कई दिन से दोने में कही सुनी हो रही थी,

शनिवार की सुबह बेईमानी के इरादे से हसन ने भट्ठे कि चिमली गिरा दी, जब हसमत और हाजी वालीयाद का लड़का इसकी शिकायत करने गया, तब हसन ने हस्मत के पुत्र रिजवान पर हाथ छोड़ दिया। साथ ही थाने में पैसे देकर उनके ही नाम की रिपोर्ट करा दी, जिसके वाद उन्हें अपनी जमानत कराई,

हाजी हस्मत अली और हाजी वालियाद ककराली के निवासी हैं और सावरी नूरी मुबारकपुर के रहने वाले हैं भट्टा भी ककराली मै ही है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *