शमशाद रज़ा अंसारी
मुस्लिम महिलाओं के हित का दावा करते हुये बनाये गये तीन तलाक के क़ानून को लेकर भाजपा को मुस्लिम समाज की मिलीजुली प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था, कुछ ने मोदी सरकार के इस निर्णय को सराहा था तो कुछ ने इसका विरोध किया था, भाजपा सरकार ने कहा था कि मुस्लिम महिलायें तीन तलाक पर बने क़ानून से बेहद ख़ुश हैं.
भाजपा द्वारा किये गये इस दावे पर हापुड़ की मुस्लिम महिलाओं ने मोहर लगाई है, हापुड़ की महिलाओं ने मोदी-योगी द्वारा मुसलमानों के हित में किये गये कामों से प्रसन्न होकर उन्हें राखियाँ भेजी हैं, साथ ही उनकी सलामती की दुआ भी की है.
राखी भेजने वाली मुस्लिम महिला मुशर्रफ चौधरी व तंजीला ऐना ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं पीएम और सीएम के द्वारा मुस्लिम महिलाओं के लिए किये गए कार्यों से अत्यंत प्रसन्न हैं, इसलिये हम मुस्लिम महिलाओं ने हमारे भाइयों मोदी-योगी द्वारा की गयी हमारी सुरक्षा से प्रसन्न होकर पीएम और सीएम को एक लिफ़ाफ़े में रखकर कोरियर कर राखियाँ भेजी हैं, महिलाओं ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर राखी भेजने से रिश्तो की डोर मजबूत होगी, इन महिलाओं ने मोदी-योगी के साथ-साथ भगवान श्रीराम को भी राखी भेजी है.
आपको बता दें कि रक्षाबन्धन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और अपनी सुरक्षा का वचन लेती हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट, हापुड़
No Comments: