Header advertisement

UP : सपा हाई-कमान ने साहुन खान को तीसरी बार मथुरा का जिलाध्यक्ष बनाकर जताया भरोसा

मथुरा (यूपी) : नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सयुस साहुन खान का मथुरा व कोसी कलां व छाता व कोटवन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ से स्वागत किया जहां साहून खान रावत ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, भाजपा ने प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ धोखा किया है, जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता देने को तैयार है वहीँ जनता ने भी आश्वस्त किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में वो समाजवादी पार्टी को वोट देकर फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे.

स्वागत करने वालो में बड़े भाई पूर्व जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद जिला उपाध्यक्ष रनवीर धनकर  बड़े भाई जिला महासचिव जगेशवर यादव नि जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी भूषण जिला नि जिलाध्यक्ष यूथ बड़े भाई सौरभ चौधरी नि नगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक पूर्व जिला महासचिव सयुस लौकेन्दर चौधरी  अन्नू भाई मुन्नवर भाई उपस्थित रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट, मथुरा

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *