Header advertisement

अखिलेश यादव के निर्देश पर कमाल अख्तर, महबूब अली एवं जावेद आब्दी ने DM को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया

अमरोहा (यूपी) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर अमरोहा जनपद में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर और महबूब अली के साथ राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी ने जिलाधिकारी अमरोहा को महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया।

अमरोहा जनपद में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर अमरोहा सदर विधायक महबूब अली और राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी ने जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अमरोहा सदर विधायक महबूब अली ने कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर ज्ञापन प्रदेश सरकार की विफलता को लेकर दिया गया है। महबूब अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध और समाज के हर तबके पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। किसान और बेरोजगार नौजवान परेशान है लेकिन सरकार की कोई भी नीति किसी भी काम को लेकर नहीं है। उन्होंने कहा कि आज किसान सड़कों पर है और बेरोजगार रोजगार के लिए आवाज उठा रहा है और पूरा देश सड़को पर है। महबूब अली ने कहा कि इन सब समस्याओ को लेकर ही महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने साथ प्रदेश के तमाम छोटे दलों को साथ लेकर चल रही है जिससे कि कांटे रूपी बीजेपी के पेड़ को उखाड़ा जा सके। नोगावा सादात विधानसभा में होने वाले उपचुनाव पर बात करते हुवे जावेद आब्दी ने कहा कि अभी तक किसी भी पार्टी से समाजवादी पार्टी की बात नोगावा में होने वाले उप चुनाव को लेकर नही हुई है लेकिन सपने देखना सभी का अधिकार है।

रिपोर्टमुजम्मिल हुसैनअमरोहा

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *