Header advertisement

तिमारपुर से व्यवसायिक कुलदीप समेत सैकड़ों लोगों ने थामा APP का दामन, दिलीप पाण्डेय ने दिलाई सदस्यता

नई दिल्ली : आप की विकासपूर्ण नीतियों से प्रभावित होकर लगातार लोग पार्टी का हिस्सा बन रहे है, इसी कड़ी में गुरुवार को विधायक दिलीप पाण्डेय ने व्यवसायिक कुलदीप समेत सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदयस्ता दिलाई.

इस दौरान दिलीप पाण्डेय ने सभी साथियों का आप परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आप आम लोगों के जीवन को आसान बनाने का काम कर रही है.

‘आप’ की सरकार देश की इकलौती सरकार है जो अपने घोषणा पत्र में लिखे सभी वादों को पूरा कर रही है, सरकार ने लोगों से जो वादा नहीं किया था उसे भी पूरा किया है.

उन्होंने कहा कि आप सभी साथियों का जुड़ना भी इस बात का प्रमाण है कि सरकार से आपकी जो अपेक्षाएं थी उन्हें पूरा करने में सरकार सफल रही, हम सभी को एक साथ मिलकर सरकारी योजनाओं जन जन तक पहुंचना है तभी हमारा मिशन सफल होगा.

आप अभी अपने साथ और अधिक से अधिक लोगों को इस परिवार में जोड़ने का कार्य करें ताकि हमारा संगठन दिल्ली में और मजबूत हो सकें.

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए लोगों की सूची-

कुलदीप- बिजनेसमैन

रिंकू – बिजनेसमैन

टिंकू – बिजनेसमैन

गौरव – बिजनेसमैन

मोहित – बिजनेसमैन

रविंदर – बिजनेसमैन

ईशान सरदाना – एडवोकेट

गुरजोत – बिजनेसमैन

राहुल – एडवोकेट

राहुल – इंटरनेशनल बॉक्सर

रिंकू – फाईनेंस

गौरव – बिजनेसमैन

अजय कुमार –

सोनू –

साहिल – बिजनेसमैन

विनोद –

लोकेश – बिजनेसमैन

संजय – बिजनेसमैन

सन्दीप – बिजनेसमैन

कुनाल – बिजनेसमैन

सोनू –

दीपक – बिजनेसमैन

निखिल – बिजनेसमैन

हनी – बिजनेसमैन

शिवम – बिजनेसमैन

प्रीत – बिजनेसमैन

आकाश – बिजनेसमैन

प्रदीप – बिजनेसमैन

विजय पहलवान – बिजनेसमैन

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *