नई दिल्लीः कर्नाटक विधानसभा परिषद में मंगलवार को विपक्ष और सत्ताधारी दल के सदस्यों के बीच ड्रामा देखने को मिला। भारी हंगामे के बीच विधानपरिषद के सदस्यो ने विधान परिषद के वाइस चेयरमैन को जबरदस्ती खींचकर कुर्सी से नीचे घसीट लिया। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ सदस्य उन्हें कुर्सी की तरफ घसीट रहे हैं और बाकी उन्हें नीचे उतार रहे हैं।
भाजपा एमएलसी लहर सिंह सिरोया ने कहा, ‘कांग्रेस के विधायकों ने गुंडों की तरह व्यवहार किया और वाइस चेयरमैन को कुर्सी से नीचे घसीट लिया। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। हमने काउंसिल के इतिहास में इससे शर्मनाक दिन नहीं देखा है। मुझे खुद शर्म महसूस हो रही है कि जनता हमारे बारे में क्या सोच रही होगी।’
वहीं कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठोड़ ने कहा, ‘भाजपा और जनता दल सेक्युलर ने इस चेयरमैन को गलत तरीके से बैठाया है। भाजपा असंवैधानिक काम कर रही है। कांग्रेस ने उन्हें कुर्सी से नीचे उतरने को कहा। हमें गलत तरीके से बैठाए गए शख्स को हटाना पड़ा।’
#WATCH Karnataka: Congress MLCs in Karnataka Assembly forcefully remove the chairman of the legislative council pic.twitter.com/XiefiNOgmq
— ANI (@ANI) December 15, 2020
विधानसभा में हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। जानकारी के लिये बता दें कि भाजपा सरकार ने विधानसभा में गोहत्या विरोधी बिल पास किया था। इस कानून में गाय की हत्या, अवैध परिवहन, तस्करी और अत्याचार पर प्रतिबंध लगाने और सजा का प्रावधान है। बिल पेश होने के बाद भी जमकर हंगामा हुआ था। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया वेल के पास आ गए थे।
No Comments: