नई दिल्ली : आप ने आज बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का वीडियो जारी कर सफाई कर्मचारी यूनियंस को सीएम आवास पर धरना देने के लिए मजबूर करने की साजिश का पर्दाफाश किया है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी अपनी गंदी राजनीति के तहत सफाई कर्मचारी यूनियंस को ब्लैकमेल कर दिल्ली में हड़ताल करने और कूड़ा फैला कर केजरीवाल सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल होने से दिल्ली में गंदगी फैलेगी और कोरोना के साथ कई बीमारियां फैल सकती हैं, बीजेपी को लोगों की जिंदगी से कोई सरोकार नहीं है, उसे सिर्फ अपनी गंदी राजनीति को चमकाना है.

 राखी बिड़लान ने कहा कि बीजेपी दलित विरोधी पार्टी है, जिस तरह से सफाई कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर रही है, इससे एक बार फिर बीजेपी की घृणित मानसिकता जनता के सामने जाहिर हो गई है.

बीजेपी सफाई कर्मचारियों और बाल्मीकि समाज के लोगों का इस्तेमाल करना बंद करे और जल्द से जल्द उनका पिछले 3 महीने का रुका हुआ वेतन दे.

भारद्वाज ने बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का वीडियो, जिसमें बीजेपी के नेता सफाई कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारियों को जबरदस्ती सीएम केजरीवाल और दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए ब्लैकमेल कर रहे है.

दिखाते हुए कहा कि एक तरफ तो गरीब मजदूर सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है, जिसमें ज्यादातर लोग वाल्मीकि समाज से आते हैं और दूसरी तरफ यह वीडियो इस बात को सत्यापित करता है कि अब बीजेपी बेहद ही गंदी और नीच स्तर की राजनीति पर उतर आई है.

उन्होंने बताया कि यह वीडियो बीजेपी के प्रदेश इकाई के एक वरिष्ठ नेता द्वारा सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों संघ आयोजित की गई एक बैठक का है, यह बैठक बीजेपी के नेता ने पंत मार्ग पर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित की थी.

उन्होंने कहा कि इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे बीजेपी के एक बड़े नेता सफाई कर्मचारी यूनियनों को मजबूर कर रहे हैं.

एक षड्यंत्र रचने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह से पूरी दिल्ली में कूड़ा फैला कर दिल्ली सरकार को बदनाम करके पूरी दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल कराई जाए.

दिल्ली सरकार को तथा सीएम केजरीवाल को बदनाम किया जाए, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई कर्मचारी यूनियन के एक नेता साफ तौर पर बीजेपी के नेता को चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि आप हमारा इस्तेमाल करना बंद कीजिए, आपने बहुत बार अपनी गंदी राजनीति के लिए सफाई कर्मचारियों का इस्तेमाल किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here