नई दिल्ली : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कलाई में फ्रैक्चर की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आगे नही खेल सकती है, एडिलेड टेस्ट में पैट कमिंस की गेंद मोहम्मद शमी की कलाई पर लगी थी और वह उसके बाद रिटायर हर्ट हो गए थे.

मोहम्मद शमी को तुरंत मैदान से हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी कलाई में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर होने का अभी एलान नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

मोहम्मद शमी का बाहर होना इसलिए भी भारत के लिए झटका है क्योंकि इस दौरे पर ईशांत शर्मा मौजूद नहीं है.

सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं, सिराज ने प्रैक्टिस मैचों में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है.

मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजी में ज्यादा विकल्प भी नहीं बचे, फिलहाल मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ही बैकअप गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के साथ उपलब्ध हैं.

 हालांकि नेट गेंदबाज के तौर पर टी, नटराजन और कार्तिक त्यागी ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं, लेकिन इनके टीम के साथ जुड़ने की संभावना बेहद कम ही है.

मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरेगी, विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस आ रहे हैं, विराट कोहली की अनुपस्थिति में कमान अंजिक्य रहाणे के हाथों में रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here