Header advertisement

किसान संगठनों और सरकार के बीच आज आठवें दौर की बैठक, किसान बोले- बात नहीं बनी तो विरोध तेज होगा

नई दिल्ली : तीनों नए कृषि बिलों पर मोदी सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है, 26 नवंबर से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले किसानों की मोदी सरकार से अब तक सात दौर की वार्ता हो चुकी है.

आज एक बार फिर किसान नेता और सरकार विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे मिलेंगे.

गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे एक किसान ने कहा, “हम ऐसे खराब मौसम में अपने परिवार से दूर सड़कों पर बैठे हैं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार सोमवार को हमारी मांगों को स्वीकार करेगी.”

इससे पहले 30 दिसंबर को सातवें दौर की बैठक हुई थी, इस बैठक में किसानों के चार प्रस्ताव में से दो पर सहमति बनी, बैठक के बाद कृषि मंत्री ने कहा था कि पर्यावरण अध्यादेश पर रजामंदी हो गई है.

ऐसे में अब पराली जलाना जुर्म नहीं है, साथ ही बिजली बिल का मसला भी अब सुलझ गया है, जिन दो मुद्दों पर रजामंदी नहीं हुई है वो कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी हैं, इन दोनों मुद्दों पर आज फिर बातचीत होनी है.

एआईकेएससीसी के वर्किंग ग्रुप ने कहा कि इस नए वर्ष में आज लाखों किसानों ने संकल्प लिया है कि वे किसानों के आंदोलन का समर्थन और देश में बढ़ती भूख का विरोध करेंगे.

किसान समिति ने ये भी कहा है कि दो छोटी मांगें मानना कानून रद्द न करने पर अड़े रहने का बहाना नहीं बन सकता.

किसानों ने शपथ में संकल्प लिया कि अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की प्रेरणा से केंद्र के तीन कानूनों को रद्द किये जाने तक लगातार चलाएंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने वार्ता में कुछ बेहतर नतीजे निकलने की उम्मीद जताई है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह कोई ज्योतिषी नहीं हैं जो यह बता सकें कि प्रदर्शनकारी किसानों के साथ होने वाली बैठक अंतिम होगी.

किसानों को विपक्ष का पूरा साथ है, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों के विरोध में रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर ‘किसान बचाओ देश बचाओ अभियान’ के तहत धरना आयोजित किया गया.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *