नई दिल्ली : मुंबई पुलिस ने वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माता अली अब्बास जफर के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की, ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाले इस सीरीज की आलोचना हो रही है.

खासकर सीरीज में एक समुदाय के सदस्यों को कथित तौर पर खराब रोशनी में दिखाने के लिए भाजपा विधायक राम कदम ने इसकी शिकायत की थी.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

घाटकोपर पुलिस स्टेशन में जो एफआईआर दर्ज की गई है, वह अली अब्बास जफर, हिमांशु मेहरा, अपर्णा पुरोहित, गौरव सोलंकी और अमित अग्रवाल के खिलाफ दर्ज की गई है.

उनके खिलाफ दायर धाराओं में 153 (ए), 295 (ए) और 505 (2) शामिल हैं, सीरीज के मुख्य अभिनेता सैफ अली खान का नाम अब तक नहीं जोड़ा गया था.

इसी बीच, यूपी पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने आज मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय का दौरा किया और ‘तांडव’ से जुड़े उपरोक्त लोगों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी, जिसके बाद यूपी में एक और एफआईआर दर्ज की गई थी.

बता दें अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने गलतियों को लेकर माफी मांग ली है, लेकिन बीजेपी के कई नेताओं का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ है.

निर्देशक अली अब्बास जफर की नई वेब सीरीज ‘तांडव’ में हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान और जातिगत भावनाओं को भड़काने के का आरोप लगा है.

इस फिल्म को तत्काल बैन करने की मांग की जा रही है, यूपी में धर्मनगरी अयोध्या, मथुरा और काशी के साथ प्रयागराज में साधु-संतों समेत कई अन्य संगठनों ने भी इस फ़िल्म का खुला विरोध करते हुए इसके खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here