नई दिल्ली : भारत और ब्रिटेन दुनिया को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, पीएम बोरिस जॉनसन ने 72वें गणतंत्र दिवस पर अपने वीडियो संदेश में कहा कि कोविड-19 वैक्सीन मानवात को बचाएगी और दोनों देश इसके लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे.

गौरतलब है कि जॉनसन को इस बार गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था, पर इंग्लैंड में कोविड-19 का नया स्ट्रेन मिलने के बाद उन्होंने अपना भारत का दौरा रद्द कर दिया था, जॉनसन ने कहा कि उन्हें इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोकने के लिए काफी कोशिश करनी होगी.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

जॉनसन ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, उन्होंने कहा कि वह आने वाले महीनों में भारत की यात्रा जरूर करेंगे.

अपने संदेश में पीएम जॉनसन ने कहा मैं अपने मित्र पीएम मोदी के बुलावे पर इस अहम अवसर पर शामिल होना चाहता था लेकिन हमारे एकसमान दुश्मन कोरोना से लड़ने के लिए मुझे लंदन में ही रहना पड़ा.

जॉनसन ने कहा कि जैसे कि हमने कहा कि हम दोनों देश कोरोना वैक्सीन के उत्पादन, विकास और उसके वितरण को लेकर काम कर रहे हैं.

ताकि दुनिया और मानवता को इस महामारी से निजात मिल सके, भारत, ब्रिटेन समेत दुनिया के देशों द्वारा इस उद्देश्य में मदद को मैं धन्यवाद करता हूं, इस साल के आखिर में भारत की यात्रा को लेकर उत्सुक हूं। दोनों देशों के बीच दोस्ती के रिश्तों को मजबूत करने के लिए यह जरूरी होगा.

जॉनसन ने कहा कि पूरी दुनिया में कोविड-19 ने लोगों को अलग रहने पर मजबूर कर दिया, भारत और ब्रिटेन में लोग एक-दूसरे से अलग रहे, अभी के लिए मैं भारत में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here