नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नाम पर फैसला करने के लिए आज दिल्ली में बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक है, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाएगी.

अमित शाह, जितेंद्र सिंह, सीएम सर्बानंद सोनोवाल, शुवेंदु अधिकारी, जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए ये बैठक कर रही है, पार्टी ने बुधवार को असम के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, इसी तरह पहले बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.

एक दिन पहले शुक्रवार शाम को अमित शाह ने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, अमित शाह, प्रल्हाद जोशी, वी मुरलीधरन, पार्टी के बीएल संतोष और केरल बीजेपी प्रमुख बैठक में उपस्थित थे.

असम में 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा, पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा,

वहीं बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं, पिछले चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और भाजपा ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी, अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी.

यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए, साथ ही पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में एक ही चरण में छह अप्रैल को चुनाव होंगे। पांचों राज्यों के परिणाम दो मई को आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here