Header advertisement

शाहीन इस्लामिक सेंटर की छात्राओं मेहक गौहर और अदा फातिमा ने पूरा किया हिफ़्ज़ कुरान

शाहीन इस्लामिक सेंटर की छात्राओं मेहक गौहर और अदा फातिमा ने पूरा किया हिफ़्ज़ कुरान

हैदराबाद। शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन (एसईआरएफ ) द्वारा संचालित शाहीन इस्लामिक सेंटर फॉर गर्ल्स किशनबाग, हैदराबाद में हिफ्ज़ कुरान समापन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शाहीन इस्लामिक सेंटर की दो छात्राओं मेहक गौहर पुत्री अयाज़ अहमद और अदा फातिमा पुत्री उमर जफ़र को हिफ़्ज़ कुरान मुक्कमल करने पर शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन (एसईआरएफ ) हैदराबाद के अध्यक्ष अफ्फ़ान नोमानी द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर अफ्फ़ान नोमानी ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि आज हमारी  लड़कियां मॉडर्न एजुकेशन के साथ इस्लामी शिक्षा को ग्रहण कर रही हैं। अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाये रखने व अमल करने के लिए जरुरी है कि लड़की इस्लामी शिक्षा को ग्रहण करे।

अफ्फान नोमानी ने हिफ़्ज़ कुरान मुक्कमल करने वाली छात्राओं मेहक गौहर व अदा फातिमा और उनकी माता पिता को बधाई दी। शाहीन इस्लामिक सेंटर फॉर गर्ल्स की हाफ़िज़ा शिक्षक हाफ़िज़ा फरहत नाज़नीन को भी प्रशंसा प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया।अफ्फान नोमानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा, रिसर्च, रोज़गार, ट्रैनिग प्रोग्राम व मानव कल्याण कार्य पिछले तीन साल से शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन (एसईआरएफ ) द्वारा संचालित किया जा रहा है। शिक्षा पर काम करना एक लंबी प्रक्रिया है, जिसका परिणाम भले ही देर में आता है, लेकिन समाज में इंकिलाब शिक्षा के द्वारा ही संभव है। ऐसे काम के लिए सिर्फ एक आदमी नहीं बल्कि सबके सहयोग की जरुरत है। जरुरी है कि कौम व मिल्लत शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन को हर ऐतबार से सहयोग कर हौसला अफ़ज़ाई करें। इस मौके पर हिफ़्ज़ कुरान मुक्कमल करने वाली छात्राओं मेहक गौहर व अदा फातिमा ने शाहीन इस्लामिक सेंटर व अपनी हाफ़िज़ा शिक्षक का शुक्रिया अदा किया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *