Header advertisement

जामिया में “जी20 वॉकथॉन” का आयोजन

जामिया में “जी20 वॉकथॉन” का आयोजन


नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने 21 मार्च, 2023 को जामिया में भारत की जी20 अध्यक्षता के एक साल लंबे उत्सव के हिस्से के रूप में जी20 वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई। कुलपति के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जामिया के विभिन्न विभागों और केंद्रों के दो सौ से अधिक जी20 वॉलंटियर्स जिनमें एनएसएस वालंटियर्स, संकाय सदस्य और गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल हैं, ने गेट नंबर 7 स्थित विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण किया।

जी20 लोगो टी-शर्ट पहने वॉलंटियर्स ने भारत के जी20 प्रेसीडेंसी को प्रदर्शित करने वाले बैनर और तख्तियां ले रखी थीं। मार्च को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए, कुलपति ने कहा कि जामिया ने जी20 व्याख्यान श्रृंखला, संगोष्ठी, पैनल चर्चा, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके व्यापक स्तर पर भारत की जी20 अध्यक्षता का जश्न मनाने की शुरुआत की है और इसके तहत निकट भविष्य में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य छात्रों, संकाय सदस्यों और विश्वविद्यालय और आस-पास के क्षेत्रों के कर्मचारियों को भारत के जी20 अध्यक्षता का संदेश फैलाना है।



प्रो नाज़िम हुसैन अल जाफरी, रजिस्ट्रार, जामिया मिलिया इस्लामिया इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि थे। जी20 लोगो टी-शर्ट को इंडियन बैंक, जामिया शाखा द्वारा प्रायोजित किया गया था।

वॉकथॉन का आयोजन जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम कमेटी (प्रो. अशरफ इलियान, प्रो. शाहिद अहमद, प्रो. अब्दुल कय्यूम अंसारी और प्रो. रहेला फारूकी) द्वारा किया गया था, प्रो. अतीकुर्रहमान, चीफ प्रॉक्टर, जेएमआई, जफर मैनेजर इंडियन बैंक, ने इसकी शोभा बढ़ाई थी। जेएमआई शाखा, डॉ. विकार सिद्दीकी, समन्वयक एनएसएस, डॉ. वसीम अकरम और अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. जाहिद सिद्दीकी, रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. रहीसुद्दीन, प्रो. लुबना सिद्दीकी, भूगोल विभाग आदि उपस्थित।

जेएमआई के जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के समन्वयक प्रोफेसर अशरफ इलियान द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *