Header advertisement

केन्द्र ने दी शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय में स्नात्कोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम की अनुमति

केन्द्र ने दी शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय में स्नात्कोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम की अनुमति

मध्य प्रदेश शासन एवं आयुष मंत्री के प्रयासों से हुआ संभव

भोपाल। भोपाल के हकीम सैय्यद ज़िआउल हसन शासकीय यूनानी महाविद्यालय को केन्द्र शासन द्वारा प्रारम्भिक चरण में तीन विभाग तहफ़्फ़ुज़ि व समाजी तिब को आठ सीटें, इलाज बित तदबीर एवं अमराजे़ जिल्द व तज़ीनियात को सात-सात सीटों के लिये स्नात्कोत्तर (पी.जी) कोर्स की अनुमति प्रदान की गयी है। हकीम सैयद ज़ियाउल हसन शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल प्रदेश का ऐसा पहला महाविद्यालय बन गया है जहां स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम इसी वर्ष से आरम्भ होगा।

महाविद्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कुछ वर्ष पूर्व ही मध्यप्रदेष शासन आयुष मंत्रालय द्वारा यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय में पी.जी. कोर्स आरम्भ करने की घोषणा की गई थी और वह सपना आयुष मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन एवं आयुष मंत्री के प्रयासों से साकार हुआ। महाविद्यालय में पी.जी. पाठ्यक्रम के आरम्भ होने से प्रदेश में यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में शोध, अनुसंधान एवं यूनानी पद्धति में रिसर्च के अवसर प्राप्त होंगे । विशेष तौर पर इससे प्रदेश के विद्यार्थियों को शोध का भी अवसर प्राप्त होगा और जिसका लाभ प्रदेश की जनता और रोगियों को पंहुचेगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्र शासन द्वारा प्रारम्भिक चरण में तीन विभाग तहफ़्फ़ुज़ि व समाजी तिब को आठ, इलाज बित तदबीर एवं अमराजे़ जिल्द व तज़ीनियात को सात-सात सीटों के लिये पी.जी. कोर्स की अनुमति प्रदान की गयी है। आयुष मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूर्व में की गई घोषणा एवं योजना के अन्तर्गत कुल चौदह विभागों में चरणबद्ध स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम आरम्भ किया जायेगा। महाविद्यालय को यूनानी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की अनुमति मिलने पर प्रदेश के चारों महाविद्यालयों, यूनानी चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों में उत्साह एवं हर्षोल्लास का माहौल है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के प्रख्यात यूनानी चिकित्सकों एवं प्रदेश में यूनानी के विकास के लिए काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं ने प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रामकिशोर (नानो) कावरे एवं विभाग के प्रमुख सचिव प्रतीक हजैला तथा आयुष विभाग की आयुक्त सोनाली पोंक्षे वायंगणकर का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *