Header advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव : बोले चिराग पासवान- “अहंकारी है CM नीतीश, क्यों नहीं लड़ते चुनाव ?”

पटना (बिहार) : चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार पर हमला बोला, चिराग ने CM को अहंकारी बताते हुए कहा कि वो खुद क्यों नहीं चुनाव लड़ते ? उनको चुनाव लड़ना चाहिए, ताकि जनता का मूड पता चले, चिराग ने कहा कि पापा ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था, एक बेटे के तौर पर मैं बुरी तरह से आहत था, जब मेरे पिता का CM द्वारा बार-बार अपमान किया गया था, 2019 में नीतीश कुमार ने मेरे सभी छह उम्मीदवारों को हराने की पूरी कोशिश की, उन्होंने कभी हमारे उम्मीदवारों का समर्थन नहीं किया.

चिराग पासवान ने कहा कि 10 नवंबर को नीतीश CM नहीं बनेंगे, नतीजे के बाद बिहार में बीजेपी-एलजेपी सरकार बनेगी और सीएम बीजेपी का होगा, चिराग ने कहा कि मैं 2020 में सीएम नहीं बनना चाहता, मैं 2020 में बीजेपी का सीएम चाहता हूं, नीतीश इतनी सीटें नहीं जीत पाएंगे कि वह सीएम बन सकें, बीजेपी मेरे खिलाफ नीतीश कुमार के इशारे पर बोल रही है, उन्होंने कहा कि मुझे चुनावों में PM की तस्वीरों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है, PM मेरे दिल में हैं.

बता दें, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का इसी महीने 8 अक्टूबर को निधन हुआ था, वो 74 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, पासवान के निधन की सूचना के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई थी, उनके दिल्ली स्थित आवास पर PM मोदी समेत कई बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, PM मोदी ने पासवान के निधन को निजी क्षति बताया था,

बता दें कि बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के अगुवाई वाले एनडीए में सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते एलजेपी ने 143 सीटों पर अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, चिराग पासवान बिहार में जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारेंगे, लेकिन बीजेपी को समर्थन करेंगे, हालांकि रोसड़ा विधानसभा से बीजेपी के खिलाफ अपने पहले प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, चिराग पासवान के चचेरे भाई कृष्ण राज को एलजेपी ने टिकट दिया है, साल 2000 में रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया था.

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *