पटना (बिहार) : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है, आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, आरजेडी अपने कोटे से वीआईपी पार्टी को सीट देगी, महागठबंधन के नेताओं ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे की जानकारी दी, इसमें महागठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, आरजेडी, कांग्रेस, माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि कुछ वैचारिक मतभेद होते हुए भी एक मजबूत गठबंधन जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियां साथ आई हैं, 2015 में महागठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिला, लेकिन दुर्भाग्यवश उस बहुमत का अपहरण कर लिया गया, नीतीश कुमार ने धोखा देकर बीजेपी के साथ सरकार बना ली, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. 

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार की जनता मौका देगी तो मैं उनके मान सम्मान की रक्षा करूंगा, हम ठेठ बिहारी हैं, जो वादा करते हैं वो पूरा करते हैं, उन्होंने कहा कि बता दें कि मेरा डीएनए भी शुद्ध है, बिहार की आज की सरकार ठहरा हुआ गंदा पानी है, हम लोग बहते हुए नदी का साफ और शुद्ध जल हैं. 

बता दें कि सीट बंटवारे पर महागठबंधन में सहमति नहीं बन पा रही थी, कांग्रेस अधिक सीटों की मांग पर अड़ी थी, जबकि आरजेडी उतनी सीटें देने को तैयार नहीं थी, सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच दोनों तरफ से बयानों के तीर भी छोड़े जाने लगे थे, कांग्रेस ने तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल किया था तो जवाब में आरजेडी की ओर से मोर्चा संभालते हुए प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस को भी चेतावनी दे दी थी.

मृत्युंजय तिवारी ने कहा था कि बिहार की जनता तेजस्वी की नाव पर सवार है, इस नाव में छेद करने की कोशिश करेगी तो कांग्रेस खुद भी डूब जाएगी, उन्होंने साफ-साफ शब्दों में यहां तक कहा था कि तेजस्वी को आंख दिखाने वालों को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वह कांग्रेस ही क्यों न हो, लेकिन अब सीटों के बंटवारे के साथ ही ये साफ हो गया है कि कांग्रेस की मांग को मान लिया गया है.

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here