(शमशाद रज़ा अंसारी)
ग़ाज़ियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने राह चलते व्यक्तियों से छिनैती करने वाली दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से बीते दिनों हुई छिनैती की घटना का खुलासा हुआ है।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि रविवार को थाना साहिबाबद पर प्रमोद चंद्र पुत्र प्रभात चंद्र, निवासी म0नं0 311, सत्यम एन्कलेव राजेन्द्र नगर ने राजबाग मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार दो व्यक्तियों द्वारा उनके हाथ से मोबाइल छीने जाने के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटज व मुखबिर खास की सूचना पर मोबाइल फोन स्नैचिंग/छिनैती की घटना करने वाले साहिल पुत्र दिनेश कुमार निवासी म0नं0 686, ब्लॉक-3 दक्षिणपुरी एक्सटेंशन, पुष्पा भवन दिल्ली तथा निखिल कुमार पुत्र अजय भगवानी निवासी जी-318 पुरानी सीमापुरी दिल्ली को अंबेडकर पार्क के पास आराधना चौकी क्षेत्र पाइप मार्केट के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से स्नैचिंग/छिनैती का 01 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है।
एसीपी ने बताया कि अभियुक्त साहिल व निखिल कुमार छीने गए मोबाइल फोन को चलते-फिरते व्यक्ति को बेचने की फ़िराक में खड़े थे।
No Comments: