नई दिल्ली। भारत के सबसे लोकप्रिय जीप वाहनों में से जीप मेरिडियन एसयूवी को इंडरोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में निर्मित (मेड-इन-इंडिया) और भारत के लिए निर्मित (मेड-फॉर-इंडिया) इस थ्री-रो जीप एसयूवी को ग्रुप लैण्डमार्क द्वारा साउथ दिल्ली के लैण्डमार्क जीप शोरूम मे प्रदर्शित किया गया, जो देश में कार डीलरशिप्स के सबसे बड़े नेटवर्क का संचालन करता है। 8 राज्यों में इसकी 115 ए-ग्रेड टच-पॉइंट्स हैं। इस अवसर पर मेरिडियन ने न सिर्फ जीप के डीएनए का जश्न मनाया, बल्कि दशकों के अनुभव के साथ इंजीनियरिंग कौशल का बेजोड़ अनुभव भी प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान राजीव वोहरा, निदेशक, और रेणुका डूडेजा, मुख्य विपणन अधिकारी, ग्रुप लैंडमार्क के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियों उपस्थित थी।
जीप मेरिडियन की कीमत के अनावरण पर बात करते हुए संजय ठक्कर, चेयरमैन एवं संस्थापक, ग्रुप लैण्डमार्क, ने कहा,“जीप मेरिडियन रोमांच और आधुनिकता का बेहतरीन संयोजन है। ग्रुप लैण्डमार्क का अनुभव इसे और भी खास बनाता है, ऐसे में यह नई जीप एसयूवी देश के उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है। हमेशा की तरह ग्रुप लैण्डमार्क आने वाले समय में भी उपभोक्ताओं को खरीद एवं सर्विस में बेहतरीन अनुभव प्रदान करता रहेगा। देश में स्थित कंपनी के अन्य शोरूमों की तरह लैण्डमार्क जीप साउथ दिल्ली शोरूम, अपने उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करता रहेगा और अपने दो दशकों के अनुभव के साथ उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरता रहेगा।“
जीप मेरिडियन, आधुनिक आर्कीटेक्चर, शानदार डिज़ाइन, पावरफुल टेकनिकल स्पेसिफिकेशन्स के साथ रोमांच और आधुनिकता का बेहतरीन संयोजन है। सेगमेन्ट में पहली बार इसमें कई उत्कृष्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं, जैसे पूरी तरह से इंडिपेंडेंट फ्रन्ट, रियर सस्पेंशन सेटअप, फ्रिक्वेन्सी सलेक्टिव डैम्पिंग (एफएसडी) टेक्नोलॉजी तथा बेस्ट कूलिंग परफोर्मेन्स आदि।
मेरिडियन के उपभोक्ताओं को आरामदायक एवं सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के लिए इस एसयूवी की पहली और दूसरी रो के बीच 840 एमएम की दूरी तथा दूसरी एवं तीसरी रोके बीच 780 एमएम की दूरी दी गई है, ऐसे में जीप मेरिडियन अपने सेगमेन्ट में सबसे स्पेशियस वाहन है।
जीप मेरिडियन 2.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड डीज़ल इंजन से पावर्ड है जो 3,750 rpm पर 125 kW (170 HP) तथा 1,750-2,500 rpm के बीच 350 Nm का अधिकतम टोर्क देता है।
जीप मेरिडियन दो ट्रिम्स में उपलब्ध है, लिमिटेड और लिमिटेड (ओ), इन दोनों में ही ढेरों फीचर्स हैं जो जीप चलाने वाले उपभोक्ता को आरामदायक और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करते हैं। लिमिटेड और लिमिटेड (ओ) दोनों 4 X 2 फ्रन्ट-व्हील ड्राइव, सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्पों एवं नाईन-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। लिमिटेड (ओ) ट्रिम में चारों 4X4 ऑल-व्हील ड्राइव के साथ नाईन-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है।
No Comments: