Header advertisement

नियाज खान के तेवर नहीं हुए नरम, आमिर खान पर बरसे,सोनू सूद और नाना पाटेकर को बताया अपना हीरो

नियाज खान के तेवर नहीं हुए नरम, आमिर खान पर बरसे,सोनू सूद और नाना पाटेकर को बताया अपना हीरो

भोपल। द कश्मीर फ़ाइल फ़िल्म पर आईएएस अधिकारी नियाज खान के दिए गए बयानों के बाद एमपी सरकार के मंत्रियों द्वारा उन्हें चेतावनी के बाद भी नियाज खान के तेवर कम नहीं हुए हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की सलाह के बाद वह अब बॉलीवुड के खान्स पर भड़क गए हैं। उन्होंने उन्हें अपना हीरो मानने से ही इनकार कर दिया है।
दरअसल आमिर खान ने कहा था कि मैं द कश्मीर फाइल्स देखूंगा। आईएएस नियाज खान ने इसके जवाब में बुधवार को दो ट्वीट करते हुए कहा कि मैं इन्हें अपना हीरो नहीं मानता हूँ। उन्होंने कहा कि मेरे पठान समुदाय के बॉलिवुड सुपरस्टार केवल स्क्रीन पर हीरो हैं, व्यक्तिगत रूप से नहीं, इनका मुख्य उदेश्य पैसा कमाना है। मेरे हीरो सोनू सूद और नाना पाटेकर हैं। मुझे फिल्मी पर्दे पर असली पठान हीरो पसंद हैं, नकली नहीं। नियाज खान ने बॉलिवुड के खान्स को सलाह देते हुए कहा कि बहादुर बनो और सोनू सूद की तरह चैरिटी का काम करो।
नियाज खान इसके साथ ही कहा कि आमिर ने सभी को फिल्म देखने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने विवेक अग्निहोत्री से ब्राह्मणों पर पैसा खर्च करने का अनुरोध नहीं किया। शायद वह अपने ही करियर से डरता है। पठान होते हुए भी हम उनकी आंखों में गहरा भय देख सकते हैं। उन्होंने आमिर खान को सलाह दी है कि आपने जो दंगल से पैसा कमाया है, उसे ब्राह्मणों पर खर्च करें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *