2 जनवरी को कांग्रेस सम्मेलन की तैयारियों के लिये आफ़ताब अहमद ने ली इंडरी खंड की बैठक

नूंह। दो जनवरी को नूँह में प्रदेश कांग्रेस के ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए नूँह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफ़ताब अहमद ने इंडरी खंड के गाँवों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक अपने सोहना कांग्रेस कार्यालय पर ली। बैठक में दो दर्जन गाँवों के लोग मौजूद रहे। पीसीसी सदस्य महताब अहमद इस दौरान बैठक में नूँह विधायक के साथ मौजूद रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति दर्ज की गई।

बता दें कि इस सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, सीएलपी नेता चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा , प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

विधायक आफ़ताब अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दो जनवरी को नूँह में सभी लोगों को सम्मेलन में शामिल रहकर इसे सफल बनाना है। आज जिस अहंकार के साथ प्रदेश की बीजेपी जज़पा सरकार लोगों की अपेक्षाओं के विपरीत कार्य कर रही है उससे निजात पाने के लिए
इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संघर्ष करना होगा। आज कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो प्रदेश सरकार की कुरीतियाँ से त्रस्त ना हो।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि किसान, युवा, महिलाएँ, ग़रीब, मज़दूर, छात्र, कच्चे कर्मचारी, छोटे दुकानदार सहित सब परेशान हैं। कांग्रेस राज में विकास में नंबर वन हरियाणा आज महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती क़ानून व्यवस्था में नंबर वन बन गया है। इस विफल सरकार से छुटकारा पाने के लिए सभी को चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथ मज़बूत करने का समय है। प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है और मौजूदा सरकार की। विदाई का समय नज़दीक है।

वहीं पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का काम करेंगे उन्हें पूरी उम्मीद है। उन्होंने कांग्रेसियों में जोश भरते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का अंत नज़दीक है, बस कुछ संघर्ष के बाद प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनेगी जिसमें नूँह के विकास को गति देने का काम किया जाएगा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आफ़ताब अहमद को आश्वस्त करते हुए भारी संख्या में शामिल होने का भरोसा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here