Header advertisement

आफ़ताब अहमद ने रोज़का इंडस्ट्री की समस्याओं के समाधान के लिए की बैठक

आफ़ताब अहमद ने रोज़का इंडस्ट्री की समस्याओं के समाधान के लिए की बैठक

नूंह। सोहना-मेवात चैम्बर ऑफ कॉमर्शियल इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने बुधवार को नूँह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफ़ताब अहमद से बैठक कर अपनी समस्याओं को रखा।

पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने रोज़का मेव इंडस्ट्रियल एरिया में साफ़ पानी की क़िल्लत का मामला उठाते हुए कहा कि टीडीएस 2200 से अधिक होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंडस्ट्रियल एरिया में फायर स्टेशन बनाने की माग काफ़ी समय से लंबित है। पदाधिकारियों ने बताया कि चार साल के अंदर आधा दर्जन से अधिक कंपनियां जलकर खाक हो गई, अगर इंडस्ट्रीज एरिया में फायर स्टेशन होता तो इस तरह के हादसे इतने बड़े हादसे नहीं बनते। उन्होंने विधायक से कहा कि बिजली विभाग बिजली आपूर्ति पर्याप्त सुनिश्चित नहीं करता जिससे आर्थिक नुक़सान के साथ साथ, समय, लेबर, उत्पादन आदि का भी नुक़सान होता है।

प्रतिनिधिमंडल ने रोज़का मेव इंडस्ट्रियल एरिया में सड़कों की दुर्दशा पर भी असंतोष जताया है, यहाँ की सिवरेज ड्रेनेज व्यवस्था के अभाव से भी उन्हें शिकायत है। उन्होंने कहा कि उनसे इसका शुल्क तो लिया जाता है लेकिन सुविधा नहीं दी जाती है। क़ानून व्यवस्था के लचर सिस्टम, पार्कों – सड़कों की लाइटें से भी रोज़का मेव इंडस्ट्रियल एरिया के पदाधिकारी संतुष्ट नहीं हैं इसके अलावा कर्मचारियों के लिए डिस्पेंसरी व बस सेल्टर की माँग भी रखी गई है।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि रोज़का मेव इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने बैठक की है, बीते कुछ समय पहले भी बैठक ली थी ताकि यहाँ उद्योग धंधे फल फूल सकें।

बता दें कि मरहूम चौधरी ख़ुर्शीद अहमद पूर्व मंत्री व सांसद ने यहां रोज़का मेव इंडस्ट्रियल एरिया की शुरुआत कराई थी ताकि यहाँ विकास जो सके। 2011 में स्वयं विधायक आफताब अहमद ने सोहना काम्प्लेक्स पर
रोज़का मेव कंपनियों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर कई सुधार कार्य किए थे।

विधायक आफ़ताब अहमद ने पत्रकारों से कहा कि यहाँ के प्रतिनिधि मंडल की सभी माँगों को सुना है, कई बैठक इनके साथ हुई हैं। यहाँ सुविधाओं के लिए वो हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन बीजेपी जेजेपी सरकार नूँह मेवात के विकास के प्रति गंभीर नहीं है। इस इकाई को वो कमजोर नहीं होने देंगे और इनकी माँगों को पूरा कराया जाएगा ताकि इसका फ़ायदा कंपनियों व स्थानीय लोगों को मिल सके।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि वो गंभीर हैं कि इलाक़े में उद्योग धंधे लगें लेकिन बीजेपी सरकार की मानसिकता ठीक नहीं है। सड़क से लेकर विधानसभा तक इनकी माँगों के लिए संघर्ष किया जाएगा और इन्हें पूरा कराया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर रोज़का मेव इंडस्ट्रियल एरिया और आईएमटी सोहना नूँह को पूरी तरह विकसित किया जाएगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *