पटना (बिहार) : बिहार में कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है, उन्होंने पत्र में लिखा है कि 21 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने की जो शपथ दिलायी है उसके लिये मैं पुलिस विभाग का मुखिया होने के नाते आपको धन्यवाद देता हूं.

अजीत शर्मा ने कहा कि इससे एक हद तक यह भी साबित होता है कि 2016 में ली गयी शपथ पर लोग नहीं टिके, अगर इस तरह से लोग शपथ लेते और तोड़ते रहे तो यह एक अच्छा मजाक हो जायेगा.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पुलिस विभाग बिना शपथ के यदि शराब का राज्य में प्रवेश निषेध कर दे तो किसी शपथ को औपचारिकता की आवश्यकता नहीं है, शराब पीना एक सोच है और वह सोच मूलतः एक ही बात पर निर्भर है वो है उपलब्धता, उपलब्धता होने पर यदि शराब पीने की सोच है तो लोग रोज शपथ लेंगे और रोज तोड़ेंगे.

अजीत शर्मा ने लिखा कि अभी जो नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-20 आया है, उससे आप भी अवगत ही होंगे कि देश में गोवा जैसी जगह जहां शराब टैक्स फ्री है और खुलेआम हर घर, हर दुकान और हर रेस्टोरेन्ट में उपलब्ध है, वहां से भी अधिक खपत शराब की बिहार में है.

मैंने पूर्व में जो शराब बंदी कानून की समीक्षा कर इसे समाप्त कर शराब की कीमत दोगुनी तिगुनी कर उससे प्राप्त धनराशि से उद्योग खोलने हेतु अनुरोध किया था यह पुलिस विभाग की शपथ तथा नेशनल फैमिली हेल्प सर्वे 2019-20 से प्रमाणित हो रहा है.

अजीत शर्मा ने आगे लिखा मैंने सदन में भी अपने भाषण के दौरान यह आग्रह किया था कि या तो शराब बंदी पूरे तौर से लागू की जाय या इसकी समीक्षा की जाए.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में आपने मेनिफेस्टो में शराबबंदी कानून का जिक्र किया था कि शराबबंदी की समीक्षा होनी चाहिए.

अजीत शर्मा ने पहले भी सीएम नीतीश कुमार को शराबबंदी कानून को लेकर पत्र लिख चुके जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम जी बिहार में शराब जो है वह होम डिलीवरी हो रही है और करोड़ों का अवैध शराब बिक्री हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here