Header advertisement

बंगाल चुनाव : बोलीं सीएम ममता- टीएमसी कार्यकर्ताओं को पीट रहे BJP वाले, मुहैया कराएं सुरक्षा

नई दिल्ली : सीएम ममता ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है, नंदीग्राम में घायल टीएमसी कार्यकर्ता से मिलने उनके घर गईं सीएम ममता ने कहा यह नंदीग्राम का बलरामपुर गांव है.

यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से टीएमसी वर्कर्स को पीटा जा रहा है, वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, मैं चुनाव आयोग से यह अनुरोध करूंगी की वे उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं क्योंकि उनके हाथ में कानून-व्यवस्था है.

जिस वक्त सीएम ममता नंदीग्राम में घायल टीएमसी कार्यकर्ताओं को देखने के लिए उनके घर जा रही थी, उस समय बीजेपी समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए.

बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा पर हमला हुआ, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पूर्वी मिदनापुर के मयोना सीट से बीजेपी के उम्मीदवार है.

उन्हें इस हमले में पीठ पर चोट लगी है, ऐसा आरोप है कि पचास से ज़्यादा टीएमसी समर्थकों ने अशोक डिंडा की गाड़ी को मोयना बाजार के नजदीक घेर लिया था, इस दौरान उनकी गाड़ी पर पत्थराव किया गया, इस घटना में उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए.

अशोक डिंडा ने कहा हमने अपने कार्यक्रम समाप्त कर दिए थे और लौट रहे थे, मोयना बाजार में यह हुआ, उन्होंने मेरी कार पर हमला किया, आपने भी हालत देखी होगी, फिर एक ईंट मुझे यहां (कंधे पर) लगी.

मैंने दौड़कर किसी तरह खुद को बचाया, यह साजिश है, यही टीएमसी करती है, हम मनुष्य हैं, हम उनके स्तर से नीचे नहीं जा सकते, मैंने किसी तरह सिर को चोट लगने से बचाया.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *