Header advertisement

बंगाल चुनाव : बोले पीएम मोदी- ‘बंगाल की जनता ने पहले दो चरण में ही बीजेपी के प्रचंड बहुमत का रास्ता तय किया’

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को कोई भ्रम नहीं है, लोगों ने पहले दो चरण के चुनाव से ही बीजेपी के प्रचंड बहुमत का रास्ता तय कर दिया है.

बंगाल को क्या चाहिए, क्या करना है, इसे लेकर बंगाल की महान जनता में कभी कोई भ्रम नहीं रहा है, इसी वजह से बंगाल के लोगों ने चुनाव में हमेशा स्पष्ट बहुमत को प्राथमिकता है, यहां का बौद्धिक वर्ग, यहां की अध्ययनशील प्रतिभाएं, हमेशा स्पष्ट सोच को लेकर चली हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट के मैदान में अगर कोई खिलाड़ी बार-बार अंपायर पर सवाल उठाए तो समझो उसके खेल में खोट है, चुनाव के मैदान में कोई कभी ईवीएम को गाली दे, कभी चुनाव आयोग को, तो समझो उसका खैला शेष है.

2 मई को क्या नतीजे आने वाले हैं, इसकी झलक हम दो दिन पहले नंदीग्राम में देख चुके हैं, मुझे पक्का पता है, हर चरण के चुनाव के साथ दीदी की ये बौखलाहट बढ़ती जाएगी, मुझ पर गालियों की बौछार भी बढ़ती जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा बंगाल के लोग हमेशा अपनी परीक्षा में पास हुए हैं, फेल वो लोग हुए हैं जिन्होंने बंगाल के लोगों की अपेक्षाओं को, उनकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया, फेल वो लोग हुए जिन्होंने बंगाल का विकास नहीं किया, बंगाल को बरसों पीछे धकेल दिया.

इसलिए आज बंगाल के लोगों ने एक बार फिर परिवर्तन की कमान संभाल ली है, आशोल पॉरिबोर्तोन के उद्घोष में और शोनार बांग्ला के विजन में, बंगाल के लोगों की यही आकांक्षा है, इसलिए, उन्होंने पहले दो चरण के चुनाव से ही बीजेपी के प्रचंड बहुमत का रास्ता तय कर दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी सरकार आपने कहां देखी जो इस बात पर गर्व करती हो, कि उन्होंने शिल्प को रोका है, उद्योग को रोका है? सिंगूर के साथ इन्होंने कितना बड़ा धोखा किया, ये मुझसे बेहतर आप जानते हैं.

सिंगूर का राजनीतिक उपयोग करने के बाद इन लोगों ने यहां के लोगों को अधर में छोड़ दिया, आज सिंगूर में न उद्योग हैं, न उतनी चाकरी है और जो कृषक हैं वो बिचौलियों से परेशान हैं, तृणमूल सरकार तो अपने आप में बंगाल के लिए आपदा सिद्ध हुई है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *