नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देजनर बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, बीजेपी राज्य की टीएमसी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही.

हाल ही में टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी भी टीएमसी पर लगातार हमला कर रहे हैं, बंगाल के भगवानपुर के अर्जुन नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि अगर बीजेपी नहीं जीती तो आप पंचायत चुनाव में वोट नहीं कर पाएंगे,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “अगर बीजेपी नहीं आई तो तुम पंचायत में वोट नहीं कर पाओगे, हमारा पहला लक्ष्य टीएमसी प्राइवेट लिमिडेट को हराना है, टीएमसी एक प्राइवेट लिमिडेट कंपनी है.

इसको आने वाले चुनाव में निकाल फेंकना होगा, मैं वचन दे रहा हूं, ऐसा करूंगा,” इसके साथ ही उन्होंने कहा, ” टीएमसी ने हर जगह से अपने लिए पैसे बनाए हैं, निर्मल बांग्ला अभियान में क्या किया है, हमने बहुत लड़ाइयां लड़ी हैं, चिंता मत करीए.”

उधर शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी राजनीतिक रैलियों के लिए पर्याप्त पुलिस सुरक्षा की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here