नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई ने मंगलवार को 20 नवंबर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा को लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी कर दिया है, साथ ही संस्थान ने ट्वीट कर ये भी जानकारी दी कि छात्रों की सुरक्षा के लिए 600 से ज्यादा अतिरिक्त सेंटर्स बनाए गए हैं.

हाल ही में आईसीएआई ने नोटिस जारी कर पूरे देश में करीब 30 सेंटर्स को बदलने की सूचना दी, कई छात्र इस बात का विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि इससे समता के व्यवहार का उल्लंघन होता है क्योंकि कुछ स्टूडेंट्स के लिए सेंटर तक पहुंचना आसाना होगा लेकिन कुछ छात्रों के लिए मुश्किल होगा.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बता दें कि परीक्षा के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है, हालांकि, बदले हुए सेंटर्स के लिए दुबारा से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा बल्कि पहले वाले एडमिट कार्ड के जरिए ही छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा, इसके अलावा कुछ स्टूडेंट्स स्नातक की परीक्षाओं से इस परीक्षा के क्लैश होने का हवाला दे रहे हैं वहीं कुछ छात्र कोरोना वायरस महामारी के थर्ड वेव के फैलने का भी हवावा दे रहे हैं.

कई स्टूडेंट्स संस्थान द्वारा व्यक्तिगत तौर पर भेजे गये निर्देश को साझा कर रहे हैं, जिसके अनुसार जिन स्टूडेंट्स को कोविड-19 के लक्षण हैं उन्हें ग्रुप 1 परीक्षाओं को जनवरी-फरवरी 2021 में देने की छूट दी गयी है, हालांकि, इसके लिए उन्हें कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट सबमिट करनी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here