Header advertisement

Covid Update : देश में पिछले 24 घंटे में 23950 नए मरीज मिले, 333 लोगों की हुई मौत, संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ के पार

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 ने 23 हजार 950 नए मरीज मिले, इस दौरान 333 लोगों की मौत हुई, जबकि 26 हजार 895 मरीज ठीक हुए, कोविड-19 के कुल मरीजों में अब तक 95,63% यानी 96 लाख 63 हजार 382 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.

देश के 33 राज्य और केंद्र शासित राज्यों का रिकवरी रेट भी 90% से ज्यादा है, मतलब इन राज्यों के 90% से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, कोविड-19 से अब तक 1 लाख 46 हजार 444 लोगों की मौत हो चुकी है, अब कुल 2 लाख 89 हजार 240 मरीजों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली में 939 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए, 1434 लोग रिकवर हुए और 25 की मौत हो गई, अब तक 6 लाख 18 हजार 747 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

इनमें 5 लाख 99 हजार 683 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 10 हजार 329 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 8735 हो गई है.

गुजरात में 988 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए, 1209 लोग रिकवर हुए और 7 की मौत हो गई, अब तक 2 लाख 37 हजार 247 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

इनमें 11 हजार 297 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 21 हजार 702 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4248 हो गई है.

केरल में अब तक 74,5 लाख लोगों की जांच हो चुकी है, इनमें 7 लाख 15 हजार 342 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

राहत की बात है कि अब तक 6 लाख 50 हजार 836 लोग रिकवर भी हो चुके हैं, जबकि 2871 मरीजों की मौत हुई है, पिछले एक हफ्ते में 190 लोगों ने जान गंवाई है.

महाराष्ट्र में 3106 नए संक्रमित पाए गए, 4122 लोग रिकवर हुए और 75 की मौत हो गई, अब तक 19 लाख 2 हजार 458 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

इनमें 48 हजार 876 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 58 हजार 376 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, 17 लाख 94 हजार 80 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *