नई दिल्ली : देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले अभी भी तेजी से बढ़ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 24,712 नए संक्रमित मरीज आए हैं, 312 लोग की कोविड-19 से मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ एक लाख हो गए हैं, इनमें से अब तक एक लाख 46 हजार 756 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

कुल एक्टिव केस घटकर 3 हजार से भी कम हो गए, अब तक कुल 96 लाख 93 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

ICMR के मुताबिक, 23 दिसंबर तक कोविड-19 के लिए कुल 16 करोड़ 53 लाख कोविड-19 के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.

देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है, 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं, कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है, कोविड-19 संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है.

रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है, मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here