नई दिल्ली : देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 93,249 नए कोविड-19 केस आए, 513 लोगों की जान चली गई है.
देश में अबतक कोरोना के लिए कुल 24 करोड़ 80 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.
देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है, महाराष्ट्र में कल कोरोना संक्रमण के 49,447 नए मामले सामने आए, महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं.
वहीं संक्रमण से और 277 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 55,656 पहुंच गई, राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,53,523 हो गयी है.
महाराष्ट्र में कल 37,821 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 24,95,315 हो गई है, महाराष्ट्र में अभी 4,01,172 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1,32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 93 फीसदी है, एक्टिव केस बढ़कर 5 फीसदी से ज्यादा हो गए, कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है.