नई दिल्ली : CM केजरीवाल के नेतृत्व में AAP द्वारा किए गए सैकड़ों विकास कार्यों से प्रभावित होकर आए दिन अलग अलग राजनीतिक दलों, समाजसेवी संस्थानों और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग APP में शामिल होते रहे हैं.
इसी कड़ी मेंएक कार्यक्रम के दौरान BSP के पूर्व निगम पार्षद संजय चौधरी एवं वर्तमान में निगम पार्षद उनकी धर्मपत्नी संजय जुगनू चौधरी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ APP का दामन थामा.
सिसोदिया की मौजूदगी में इन तमाम लोगों ने APP की सदस्यता गृहण की, सिसोदिया ने सभी लोगों को APP की टोपी एवं पटका पहनाकर स्वागत किया और पार्टी के साथ जुड़ने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम के दौरान कोंडली से आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार, ओबीसी कमेटी के चेयरमैन हरिओम डेढ़ा, आजादपुर मंडी चेयरमैन आदिल खान, गाज़ीपुर फूल मंडी चेयरमैन सोनू सिसोदिया भी मौजूद रहे.
सिसोदिया ने कहा कि इन तमाम लोगों के पार्टी में शामिल होने से पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी, उन्होंने कहा कि संजय चौधरी और उनकी धर्मपत्नी संजय जुगनू चौधरी एक लंबे समय से अपने क्षेत्र के लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे हैं.
जनता ने संजय चौधरी को और अब उनकी धर्मपत्नी को अपना मत देख कर निगम पार्षद के पद पर बैठाया, ताकि वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निवारण कर सकें, हमें पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से आज तक संजय चौधरी और उनकी धर्मपत्नी संजय जुगनू चौधरी अपने क्षेत्र में लोगों के हक के लिए लड़ते रहे हैं.
क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहे हैं, भविष्य में भी यह इसी प्रकार APP के साथ मिलकर क्षेत्र के और जनता के विकास के लिए काम करते रहेंगे.
दिलाता हूं कि जिस इमानदारी से आज तक अरविंद केजरीवाल जी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के हक के लिए और दिल्ली के विकास के लिए काम करती आई है, उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरी ईमानदारी से काम करूंगा और दिल्ली की जनता के विकास में हर कदम पर साथ खड़ा रहूंगा,