नई दिल्ली: पीएम मोदी के इस बयान पर कि भारत की सीमाओं में कोई घुसपैठ नहीं हुई है, विपक्ष के हमलावर होने के बाद पीएमओ ने इस पर सफ़ाई दी है, पीएमओ ने कहा है कि पीएम के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, पीएम की ओर से यह बयान शुक्रवार को गलवान मामले में चीन विवाद पर सर्वदलीय बैठक में दिया गया था, पीएमओ ने शनिवार को जारी बयान में कहा है कि भारतीय सैनिकों ने 15 जून को लद्दाख में चीनी पक्ष की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है, पीएमओ ने कहा है कि इम मामले में अनावश्यक विवाद पैदा करके जवानों के मनोबल को गिराने की कोशिश की जा रही है,

पीएमओ ने आगे कहा है, ‘एलएसी के संबंध में यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि 15 जून को गलवान में हुई हिंसा का कारण चीनी पक्ष की ओर से एलएसी के पार निर्माण करने की कोशिश थी और उसने ऐसा करना जारी रखा था, 16 बिहार रेजिमेंट के सैनिकों के बलिदान ने चीन की कोशिश को नाकाम कर दिया,’ पीएमओ ने कहा, ‘पीएम का कहना है कि एलएसी के हमारी तरफ चीनी सैनिकों की कोई उपस्थिति नहीं थी और यह हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी के कारण है,’

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी ने शनिवार सुबह तीख़ा हमला बोला था और दो सवाल पूछे थे, राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि पीएम मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, राहुल ने पहला सवाल पूछा था कि अगर धरती चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए और दूसरा सवाल यह कि वे कहां मारे गए, लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवानों को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं, गुरुवार को उन्होंने सवाल पूछा था कि हमारे निहत्थे जवानों को वहां शहीद होने क्यों भेजा गया, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी पूछा था कि चीन ने हमारे निहत्थे जवानों को मारने की जुर्रत कैसे की?

इससे पहले बुधवार शाम को राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह को ट्विटर पर घेरते हुए कई सवाल पूछे थे, राहुल ने राजनाथ सिंह के लद्दाख में जवानों की शहादत पर दुख जताने वाले ट्वीट के जवाब में पूछा था, ‘अगर भारतीय जवानों का शहीद होना पीड़ादायक है तो आपने अपने ट्वीट में चीन का नाम क्यों नहीं लिया है, आपको सांत्वना व्यक्त करने में 2 दिन क्यों लगे? जब जवान शहीद हो रहे हैं तो आप चुनावी रैलियां क्यों कर रहे हैं,’

गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा था, ‘किसी ने भी हमारी सीमा में न तो प्रवेश किया है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है, लद्दाख में हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं लेकिन भारत मां की ओर आंख उठाने वालों को उन्होंने सबक सिखाया है, उनका ये बलिदान हमेशा हर भारतीय के मन में अमिट रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here