शमशाद रज़ा अंसारी
किसी समय हॉट सिटी कहा जाने वाला जनपद ग़ाज़ियाबाद अब “क्राइम सिटी” बन गया है। पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण एनसीआर क्षेत्र में ग़ाज़ियाबाद अपराधियों की पसन्दीदा जगह बनता जा रहा है। जनपद का अपराधियों की पसन्दीदा जगह बनना अकारण ही नही है। इसके पीछे जनपद पुलिस की लापरवाही शामिल है। जनपद पुलिस की लापरवाही से अपराधी जनपद में हत्या, कातिलाना हमला, लूट और अपहरण जैसी वारदातों को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। हद तो यह है कि पहले तो पुलिस तहरीर लेती ही नही है,यदि ले भी लेती है तो तहरीर लेने के बाद कार्यवाई नही करती। जिससे बदमाशों के हौंसले बुलन्द हैं।
लूट का नया मामला साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ ऑक्सी होम सोसायटी के पास ऑटो गैंग ने सोमवार रात तमंचे के बल पर युवक से 40 हजार रुपये नकद, मोबाइल आदि लूट लिए। लूट के उपरांत उन्हें चलते ऑटो से नीचे फेंक दिया। मंगलवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। लक्ष्मी नगर दिल्ली स्थित मेडिकल स्टोर पर नौकरी करने वाले भारत भूषण परिवार सहित इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना लोनी में रहते हैं। सोमवार रात करीब सवा नौ बजे वह लक्ष्मी नगर से घर जाने के लिए निकले। भोपुरा पर लोनी के लिए ऑटो किए। ऑटो में पहले से सवार तीन लोगों ने उन्हें बीच में बैठा लिया। ऑक्सी होम सोसायटी के पास उन लोगों ने उन्हें तमंचे की नोंक पर लेते हुये उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। भारत भूषण ने आवश्यक काम के लिए मेडिकल स्टोर संचालक से 40 हजार रुपये लिए थे। लुटेरों ने उन रुपयों को लूटने के साथ साथ उनका पर्स, मोबाइल आदि भी लूट लिया।

इसके बाद बदमाश उन्हें पेट्रोल पंप के पास चलते ऑटो से उन्हें फेंक कर फरार हो गए। वह किसी तरह पैदल ही घर पहुंचे। परिजनों उन्हें ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। इलाज के बाद मंगलवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। भारत भूषण ने दोपहर में टीला मोड़ थाने में लिखित शिकायत दी। थाना प्रभारी निरीक्षक रण सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अचम्भे की बात यह है कि लगातार गश्त का दावा करने वाली पुलिस इस दौरान कहीं भी दिखाई नही दी। यदि पुलिस गश्त पर होती, तो लुटेरे पकड़े जा सकते थे,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
क्योंकि पुलिस तो अपना चालान का “टार्गेट” पूरा करके चैन की बंसी बजा रही थी।
ट्रांस हिंडन में हाल ही में लूट की निम्न घटनाएं हुई हैं।
अट्ठारह जुलाई को खोड़ा में एनएच-9 पर अभिषेक सिंह से मोबाइल लूटा।
नौ जुलाई को करन गेट पुलिस चौकी के पास कारोबारी अनवर मलिक से फार्च्यूनर कार व अन्य सामान लूटा।
तीन जुलाई को लुटेरों ने लाजपत नगर में पद्मा से चेन लूटी।
दो जुलाई को लुटेरों ने शालीमार गार्डन में गरिमा पांडेय व ऋचा सिंह से चेन लूटी।
उनत्तीस जून को लुटेरों ने वसुंधरा सेक्टर-एक में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. रजत रानी आर्य से चेन लूटी।
अट्ठाइस जून को लुटेरों ने शालीमार गार्डन में वैशाली से चेन लूटी।
छह जून को लुटेरों ने शालीमार गार्डन में मनमोहन नौटियाल से चेन लूटी।
इनके अलावा सोलह जुलाई को चिरोड़ी में बदमाशों द्वारा हलवाई की गोली मार कर हत्या की गयी।
बीस जुलाई को बदमाशों द्वारा पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मारी गयी। दोनों ही मामलों में पुलिस को वारदात से पहले ही तहरीर दी गयी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की।
थाना सिहानी गेट क्षेत्र से तीन सप्ताह पहले लापता हुये बिल्डर विक्रम त्यागी का पुलिस अभी तक कुछ पता नही लगा सकी है।