सैय्यद इकराम
फ्रीगंज रोड पर डिवाइडर के बीच लगे पेड़ पौधों को हरा भरा ओर जीवित रखने के लिए फ्रीगंज रोड निवासी उमंग, आदि ,तरंग व मयंक जैसे नौजवानों ने अपने कार्य शाली को दिखाते हुए हर दिन पानी डालकर पेड़ों को हरा भरा रखने का ज़िम्मा लिया हुआ है यह उनके लिए बहुत गौरव की बात है
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उमंग आदि तरंग मयंक दीपक सोनू राहुल अभय गौरव सौरभ फ्रीगंज रोड पर लगे प्रयोग पेड़ों में पानी दिया और उसके जीवन के लिए पूरी कोशिश की आज आपके सामने यह हरा भरा आपको नजारा है जीवन के लिए बेहतरीन चीज है और इन बच्चों की मेहनत इन जवानों के मेहनत ने 1 रन खड़ा किया है जो सबके लिए बहुत बेहतर है और सब कुछ सीख लेना चाहिए