नई दिल्ली : राहुल गांधी यूपी के हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने के निकल गए हैं, राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के 35 सांसद भी हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने के निकले हैं, इससे पहले भी राहुल गांधी ने पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश की थी, जिस दौरान उन्हें प्रदेश पुलिस की सामना करना पड़ा था, जिस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, आज हाथरस मामले में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने गृह और पुलिस महानिदेशक हाथरस पहुंचे हैं, यह दोनों अधिकारी पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे और वहां से लौटकर अपनी रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपेंगे.
इसके साथ ही पीड़िता के परिवार वालों ने हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार पर कई आरोप भी लगाए हैं, परिजनों का कहना है कि डीएम प्रवीण कुमार ने पूरे परिवार की महिलाओं का काफी धमकाया था, वहीं पीड़िता के भाई के अनुसार डीएम प्रवीण कुमार ने घर की महिलाओं से अभद्र तरीके से बात की थी, बता दें कि मामले में अभीतक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं यूपी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए जिले के एसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, एसपी विक्रांत वीर सिंह, सीओ राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया है, इसके साथ ही शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का एसपी बनाया गया है.
ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली