नई दिल्लीः अब दिल्ली के लोगों का इंटरनेट का खर्चा बच जाएगा। आम आदमी पार्टी सरकार ने गुरूवार को फ्री वाई -फाई सुविधा का ऐलान किया है। इस योजना के तहत फ्री वाई-फाई की लिए पूरी दिल्ली में 11,000 हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे और दिल्ली के हर रहने वाले व्यक्ति को सुविधा दी जाएगी। यह जानकारी आप की वरिष्ठ नेत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी ने दी। उन्होंने बताया कि फरवरी 2015 में जो वादे अरविंद केजरीवाल ने किए थे आज सारे वादे पूरे कर दिए गए हैं। इस एक बचे हुए वायदे से ख़ासतौर पर दिल्ली में स्कूली बच्चों को पढ़ाई में बहुत फ़ायदा मिलने वाला है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गवर्नमेंट स्कूल को हाई क्वालिटी एजुकेशन सेंटर बनाना, इंस्पेक्टर राज को खत्म करना जैसे तमाम वादों को सरकार ने पूरा किया है। लोगों के बिजली के बिल 200 यूनिट तक फ़्री हो गये हैं। मोहल्ला क्लिनिक की पूरे देश में चर्चा है। ये अरविंद केजरीवाल सरकार ने ही कर के दिखाया है। उन्होंने बताया कि यह वादा दिल्ली सरकार का आखिरी वादा था, जिसे दिल्ली सरकार ने पूरा कर दिया।
उन्होंने केजरीवाल सरकार के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि फ्री वाई-फाई का हमारा आखिरी एजेंडा हमारा था। जिसको हमने पूरा कर दिया है। उन्होंने दिल्ली सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि हमने गरीबों के बिजली के बिल माफ कर दिया। पानी की सुविधा फ्री में दी। सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसा माहौल दिया।
उन्होंने बताया कि आज दिल्ली सरकार की हर योजना का गुणगान पूरे देश में होता है। लोग दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिक का जिक्र करते हैं, दिल्ली के सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं का जिक्र करते हैं। उन्होंने बताया कि इन सब चीजों के पीछे आम आदमी पार्टी की सोच है जो दिल्ली की जनता को 2015 में किए गए हर वादे को पूरा कर रही है।
No Comments: