Header advertisement

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी बोले- नए कृषि बिल के समर्थक नेताओं का गांवों में प्रवेश बंद करें किसान

बलिया (यूपी) : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने किसानों से कहा कि तीनों नए कृषि कानून का समर्थन करने वाले नेताओं को अपने गांव में प्रवेश न करने दें.

गोविंद चौधरी ने कहा कि खेती बारी और किसानों को निगलने वाले कानूनों के समर्थन में खड़े नेताओं से राम-राम, प्रणाम और दुआ सलाम तथा हुक्का पानी बंद करें.

गांव में आने वाले सभी रास्तों पर यह नोटिस चिपका दें कि अंबानी-अडानी के एजेंटों का हमारे गांव में प्रवेश वर्जित है.

रामगोविंद चौधरी ने दावा किया कि अडानी और अंबानी के एजेंटों और उनके पेरोल पर जी रहे नेता किसानों में फूट डालने के लिए शासन प्रशासन की मदद से जगह-जगह सम्मेलन कर रहे हैं.

इसके साथ उन्होंने कहा कि इन एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है, इस सावधानी का सबसे आसान रास्ता है कि इनसे दूरी बनाकर रहें और इनका बहिष्कार करें.

गोविंद चौधरी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार सभी सार्वजनिक उपक्रमों, दूर संचार, हवाई जहाज और रेल की तरह खेती बारी और किसानी को भी अंबानी व अडानी समूहों को सौंप देने पर आमादा है, इसके लिए वह रोज नया नया झूठ बोल रही है.

सपा ने किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन कर रही है, इसके लिए वह न सिर्फ भारत बंद का हिस्‍सा बन चुकी है.

बल्कि किसानों के साथ मिलकर केंद्र सरकार और यूपी सरकार को घेरने में लगी हुई है, वहीं, भाजपा सरकार ने सपा और यूपी की अन्‍य पार्टियों पर किसान को बहकाने का आरोप लगाया है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *